Jackie Shroff बोले, 'टाइगर की पवरिश में मेरा कोई योगदान नहीं...'

टाइगर श्रॉफ पिता जैकी श्रॉफ से बहुत प्यार करते हैं. यही नहीं, कई मौकों पर जैकी श्रॉफ को भी बेटे टाइगर श्रॉफ पर खूब प्यार लुटाते देखा जा सकता है. उन्होंने टाइगर को लेकर यह बात कही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जैकी श्रॉफ और टाइगर श्रॉफ
नई दिल्ली:

टाइगर श्रॉफ पिता जैकी श्रॉफ से बहुत प्यार करते हैं. यही नहीं, कई मौकों पर जैकी श्रॉफ को भी बेटे टाइगर श्रॉफ पर खूब प्यार लुटाते देखा जा सकता है. हाल ही में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने एक लग्जरियस अपार्टमेंट खरीदा है. इस बीच जैकी श्रॉफ ने टाइगर को लेकर चौंकाने वाली बात कही है. एक इंटरव्यू में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने साफ कहा है कि टाइगर की परवरिश में उनका कोई योगदान नहीं है. इस तरह जैकी श्रॉफ का यह इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है.

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को लेकर कहा, 'तीन देवियों ने उसकी परवरिश की है क्योंकि मैं तो अकसर काम पर रहता था. जब भी मैं काम से लौटता तो मैं लाड़ प्यार करता था. मैं खुश हूं कि मैंने उसे बिगाड़ा नहीं. वह अपनी फिटनेस और क्राफ्ट को लेकर जिस तरह गंभीर है, वह अलग ही लेवल का है. मैं उसके साथ काम को लेकर गंभीर बातचीत नहीं करता. जब भी हम मिलते हैं, मैं भी सामान्य माता-पिता की तरह उससे पेश आता हूं. हम दोस्तों की तरह बात करते हैं. मैं उसके काम की तारीफ करता हूं. भगवान और उसके फैन्स का मैं शुक्रगुजार हूं जिन्होंने उसे इस मुकाम पर पहुंचाया.'

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्मों की फेहरिस्त काफी लंबी है. इसमें उनकी हिट फ्रेंचाइजी बागी का चौथा पार्ट शामिल है. इसके अलावा वह 'हीरोपंती 2' में भी नजर आएंगे. यही नहीं, हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म रैम्बो को ऑफिशल रीमेक में भी टाइगर श्रॉफ के एक्शन देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही वह 'गणपत' में भी नजर आएंगे. इस तरह उनके फैन्स को धमाकेदार एक्शन फिल्में देखने को मिलेंगी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla