श्रॉफ फैमिली आए दिनों किसी न किसी वजह से चर्चाओं में आ ही जाती है. वहीं फैंस भी उनके बारे में जानना पसंद करते हैं. जैकी और आयशा श्रॉफ के लिए परिवार ही सब कुछ है. वे अपने परिवार के साथ रहना और समय बिताना पसंद करते हैं. हाल ही में जैकी ने मुंबई में एक बेहद ही खूबसूरत घर खरीदा है, जिसे देखकर यकीनन आपके मुंह से वाह ही निकलेगा. इस आलीशान घर में जैकी पत्नी आएशा, बेटी कृष्णा और बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ शिफ्ट हो चुके हैं. तो चलिए देखते हैं जैकी के घर की शानदार तस्वीरें.
जैकी का ये घर बेहद ही खूबसूरत इलाके में है, जहां से समुंद्र की लहरों का मजा लिया जा सकता है.
यह घर मुंबई के सबसे मंहगे इलाके रुस्तमजी पैरामाउंट में है. यह एक अल्ट्रा-एक्सक्लूसिव और सेफ गेटेड कम्युनिटी है, जिसमें 2-, 3-, 4-, 5, 6- और 8- बीएचके अपार्टमेंट हैं.
आपको बता दें कि पहले श्रॉफ परिवार कार्टर रोड की इमारत में किराए पर रहता था. वहीं अब उनका खुद का बेहद आलीशान घर तैयार हो चुका है.
जैकी श्रॉफ के इस घर में 8 बेडरूम हैं, जिसमें जिम, गेम रूम स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.
रानी मुखर्जी, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, मेघना घई पुरी, दिशा पटानी जैसे कई सेलेब्स यहां घर बनाने का इच्छा जता चुके हैं.
जैकी का ये नया घर अब बाकी सेलेब्स की तरह नए और मंहगे घरों की लिस्ट में शामिल हो चुका है.
तो आपको कैसा लगा जैकी श्रॉफ का ये नया आशियाना? हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं.