जैकी श्रॉफ ने मुंबई के सबसे महंगे इलाके में लिया आलीशान घर, देखें नए घर की Inside Photos

जैकी श्रॉफ ने हाल ही में एक नया घर खरीदा है, जिसकी कुछ आलीशान तस्वीरें सामने आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
देखें जैकी श्रॉफ के नए घर की तस्वीरें
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जैकी श्रॉफ की नए घर की तस्वीरें वायरल
बेहद अलीशान है जैकी का घर
नए घर में शिफ्ट हुआ श्रॉफ परिवार
नई दिल्ली:

श्रॉफ फैमिली आए दिनों किसी न किसी वजह से चर्चाओं में आ ही जाती है. वहीं फैंस भी उनके बारे में जानना पसंद करते हैं. जैकी और आयशा श्रॉफ के लिए परिवार ही सब कुछ है. वे अपने परिवार के साथ रहना और समय बिताना पसंद करते हैं. हाल ही में जैकी ने मुंबई में एक बेहद ही खूबसूरत घर खरीदा है, जिसे देखकर यकीनन आपके मुंह से वाह ही निकलेगा. इस आलीशान घर में जैकी पत्नी आएशा, बेटी कृष्णा और बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ शिफ्ट हो चुके हैं. तो चलिए देखते हैं जैकी के घर की शानदार तस्वीरें.

Jackie Shroff

जैकी का ये घर बेहद ही खूबसूरत इलाके में है, जहां से समुंद्र की लहरों का मजा लिया जा सकता है. 

Jackie Shroff

यह घर मुंबई  के सबसे मंहगे इलाके रुस्तमजी पैरामाउंट में है. यह एक अल्ट्रा-एक्सक्लूसिव और सेफ गेटेड कम्युनिटी है,  जिसमें 2-, 3-, 4-, 5, 6- और 8- बीएचके अपार्टमेंट हैं.

Jackie Shroff

आपको बता दें कि पहले श्रॉफ परिवार कार्टर रोड की इमारत में किराए पर रहता था. वहीं अब उनका खुद का बेहद आलीशान घर तैयार हो चुका है. 

Advertisement

Jackie Shroff

जैकी श्रॉफ के इस घर में 8 बेडरूम हैं, जिसमें जिम, गेम रूम स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. 

Jackie Shroff

रानी मुखर्जी, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, मेघना घई पुरी, दिशा पटानी जैसे कई सेलेब्स यहां घर बनाने का इच्छा जता चुके हैं.

Advertisement

Jackie Shroff

जैकी का ये नया घर अब बाकी सेलेब्स की तरह नए और मंहगे घरों की लिस्ट में शामिल हो चुका है. 

Advertisement

Jackie Shroff

तो आपको कैसा लगा जैकी श्रॉफ का ये नया आशियाना? हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं.  

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Kashmir में डर फैलाने में नाकाम आतंकी, घूमने आए पर्यटकों ने क्या बताया?