जैकी श्रॉफ ने क्रिकेटर रोहित शर्मा को दिए बादाम, स्टार खिलाड़ी ने किया कुछ ऐसा आप भी कहेंगे खेल गए...

वर्कफ्रंट पर बात करें तो जैकी श्रॉफ बहुत जल्द मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल-5 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन लीड रोल में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जैकी श्रॉफ और रोहित शर्मा का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जैकी श्रॉफ और क्रिकेटर रोहित शर्मा नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि जैकी श्रॉफ अपने स्टाफ से टिफिन मांगते हैं और फिर उसमे में बादाम निकालकर रोहित के हाथ में देने लगते हैं. रोहित के हाथ बादाम से भर जाते हैं तो कुछ वो सामने खड़े शख्स को देते हैं और कुछ अपनी जेब में रख लेते हैं. जाहिर सी बात है रोहित यूं ही तो कुछ खा नहीं लेंगे. उनका भी कोई डाइट प्लान होता होगा. ऐसे में उन्होंने सिचुएशन को बखूबी संभाला. रोहित ने सोचा होगा कि अगर वो नहीं लेते तो जैकी को बुरा लगता. ऐसे में उन्होंने सीनियर एक्टर का दिल भी रख लिया और अपनी डाइट को भी संभाल लिया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो

जग्गू दादा और रोहित शर्मा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर अजब-गजब कमेंट भी आ रहे हैं. एक ने लिखा, कुछ देर बाद से बादाम वॉशिंग मशीन में धुल रहे होंगे. एक ने कमेंट किया, एक लीजेंड दूसरे लीजेंड की तारीफ करते हुए. एक ने लिखा, बहुत ही प्यारा मोमेंट. एक ने लिखा, मैं 100 पर्सेंट श्योर हूं कि रोहित ये बादाम खाना भूल गए होंगे.

Advertisement

जग्गू दादा की आने वाली फिल्म

वर्कफ्रंट पर बात करें तो जैकी श्रॉफ बहुत जल्द मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल-5 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन लीड रोल में हैं. ये फिल्म 6 जून को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India China Trade War: क्या भारत की बढती ताकत से चीन परेशान हो गया | X-Ray Report |Meenakshi Kandwal