कृष्णा श्रॉफ ने वॉरियर लुक में शेयर की फोटो तो फैंस ने पूछा- हॉलीवुड में जाने का इरादा है

कृष्णा श्रॉफ वैसे तो दिशा पाटनी के साथ स्पॉट होती रहती हैं. लेटेस्ट फोटो में उन्होंने सोलो फोटो शेयर की है, जिसमें वह वॉरियर लुक में नजर आ रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कृष्णा श्रॉफ ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया और अपने दौर की बड़ी हीरोइनों के साथ बतौर हीरो फिल्मों में नजर आए. उनके दो बच्चे हैं. टाइगर श्रॉफ को तो सभी जानते हैं लेकिन उनकी बेटी कृष्णा को कम ही लोग जानते हैं. वह बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस हैं. ग्लैमर वर्ल्ड की हिस्सा ना होते हुए भी कृष्णा अपने लुक पर काफी ध्यान देती हैं. वह सोशल मीडिया की क्वीन हैं. जैकी की बेटी कृष्णा श्रॉफ वैसे तो दिशा पाटनी के साथ स्पॉट होती रहती हैं. लेटेस्ट फोटो में उन्होंने सोलो फोटो शेयर की है, जिसमें वह वॉरियर लुक में नजर आ रही हैं. 

ब्लैक कलर की ड्रेस में वह कमाल की लग रही हैं. नेट और फर वाले इस ड्रेस में उनकी खूबसूरती देखने लायक है. हाल ही में वह पापा जैकी के सात स्पॉट हुई थीं. बाप - बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. दरअसल, जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) अपनी बेटी के साथ किसी इवेंट में पहुंचे थे. जहां दोनों साथ में स्पॉट हुए. जैकी श्रॉफ ने जहां ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट पहना था, जबकि बेटी काफी स्टाइलिश नजर आईं. पपाराजी ने दोनों की खूब फोटो ली और दोनों ने काफी पोज भी दिया.  

बता दें कि जैकी श्रॉफ की बेटी बेहद ग्लैमरस हैं. उनके सामने बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस फीकी पड़ जाती हैं. हालांकि वह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं, लेकिन जब भी उनकी कोई फोटो सोशल मीडिया पर आती है, तुरंत वायरल हो जाती है. 

इससे पहले कृष्णा श्रॉफ हाल ही में बांद्रा में एक रेस्टॉरेंट के बाहर स्पॉट हुईं थीं. इस दौरान पैप्स उनकी फोटो और वीडियो लेने लगे थे. रेस्तरां से निकलते हुए उनका वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें वह बेहद अट्रैक्टिव दिख रही थी. कृष्णा श्रॉफ को घुमना बेहद पसंद है और वह अक्सर आउटिंग करती रहती हैं.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: आज सजेगा मंच, Delhi पहुंच रहे सितारे | Janhvi Kapoor | Arijit Singh