Jackie Shroff से 13 साल की उम्र में मिली थीं आयशा श्रॉफ, पहली नजर में हुआ प्यार- पढ़ें पूरी Love Story

'इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12)' में इस वीकेंड बॉलीवुड के सुपरस्टार जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) यानी जग्गू दादा की एंट्री होने वाली है. उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) और बेटा टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) उनको खास संदेश देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff)
नई दिल्ली:

'इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12)' में इस वीकेंड बॉलीवुड के सुपरस्टार जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की एंट्री होने वाली है.यही नहीं, शो में जैकी श्रॉफ और उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ (Jackie Shroff Ayesha Shroff Love Story) की लव स्टोरी के बारे में भी जानने को मिलेगा. जैकी श्रॉफ उन चुनिंदा अभिनेताओं में से हैं, जिन्होंने 80 के दशक में बॉलीवुड पर राज किया था. आने वाले वीकेंड में इस शो में ढेर सारी हंसी, म्यूज़िक और मजेदार नोकझोंक देखने को मिलेगा. इस दौरान आशीष कुलकर्णी ने 'गोरिया रे गोरिया रे' और 'फैनी ने मुझे बुलाया' जैसे गानों पर जोरदार परफॉर्मेंस दी. इस परफॉर्मेंस के बाद आदित्य नारायण ने जैकी श्रॉफ को एक स्पेशल ऑनलाइन वीडियो दिखाया, जिसमें जैकी के परिवार ने उनके लिए खास संदेश दिया था. संदेश देने वालों में उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) और बेटा टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) शामिल थे.

उनकी पत्नी आएशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) ने अपनी कुछ यादें शेयर हुए कहा, ;आप लोगों को यह जानकर हैरानी होगी कि कि जब मैं पहली बार जैकी श्रॉफ से मिली थी, तब मैं 13 साल की थी. असल में हम एक रिकॉर्ड की दुकान पर मिले थे, जहां हमने 2 मिनट बात की और फिर मैंने घर आकर अपनी मां से कहा कि मैं एक ऐसे आदमी से मिली, जिससे मैं शादी करूंगी. उसके बाद मैंने 3 साल बाद उन्हें देखा और फिर हमारे बीच बातचीत की शुरुआत हुई और हम अक्सर बाहर भी जाते थे.' अपने चेहरे पर मुस्कान बिखेरते हुए उन्होंने कहा, "उनसे शादी करना मेरी जिंदगी का सबसे बढ़िया फैसला है. मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे उनके जैसा शौहर मिला. वो इस दुनिया के सबसे अच्छे पति और सबसे अच्छे पिता हैं.'

Advertisement

इसके बाद टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने कहा, 'सबसे पहले तो मैं सभी कंटेस्टेंट्स को उनके फ्यूचर के लिए ऑल द बेस्ट कहना चाहूंगा. सभी जजों को मेरा नमस्कार. मुझे यकीन है कि हमारी फैमिली ने आपके बारे में काफी कुछ बता दिया होगा. मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आई लव यू वेरी मच डैड! जिंदगी में मेरा एक ही मकसद है कि मैं हर दिन आपको गर्व महसूस कराऊं और मुझे लगता है कि मैं ऐसा कर पा रहा हूं.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: हादसे में मृतकों और घायलों के परिजनों को मुआवजे का एलान | Jalgaon