जाट का खलनायक राणातुंगा पहुंचा अपने गांव, हरियाणा के रोहतक की गलियों में यूं घूमता आया नजर

जाट मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. जाट के विलेन के रणदीप हुड्डा इस बीच अपने गांव पहुंचे और कुछ खास पहल फैन्स के साथ शेयर किए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jaat Villain: जाट का विलेन पहुंचा हरियाणा के रोहतक
नई दिल्ली:

जाट मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है और फिल्म के एक्टर सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह की जमकर तारीफ हो रही है. अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस के मौके पर जाट एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपने फैंस को चौंका दिया जब वह अचानक एक लोकल थिएटर पहुंचे जहां उनकी नई हिट फिल्म जाट दिखाई जा रही थी. इस फिल्म में वह राणातुंगा नाम का किरदार निभा रहे हैं. थिएटर में उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी. उन्होंने दर्शकों का अभिवादन किया और उनके प्यार और सराहना के लिए धन्यवाद दिया. रणदीप ने बैसाखी का त्योहार अपने हरियाणा के रोहतक स्थित गांव जाकर मनाया. जाट की सफलता के बाद, उन्होंने उस जमीन को सलाम किया जिसने उन्हें गढ़ा. उन्होंने अपने परिवार और गांववालों से मुलाकात की और पूरे दिल से इस मौके को मनाया.

रणदीप हुड्डा से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'रणदीप हमेशा से अपनी पहचान पर गर्व करते आए हैं. यह दौरा उनके लिए बहुत निजी और भावनात्मक था, जाट की सफलता ने उन्हें फिर से अपनी जड़ों तक पहुंचाया. उनके लिए यह बहुत गर्व और खुशी का पल था, अपने परिवार के साथ रहना उनके लिए सब कुछ था.'

Advertisement

रणदीप ने कहा, 'मैं जाटलैंड के दिल और अपने पुश्तैनी शहर रोहतक गया अपने भाई और डायरेक्टर के साथ. हमने काका के घर का स्वादिष्ट हरियाणवी खाना और चूरमा खाया. इससे बढ़िया क्या हो सकता है कि हमने थिएटर में जाट की हाउसफुल स्क्रीनिंग देखी, जहां लोग सीटी और तालियों से फिल्म को प्यार दे रहे थे.' जाट रणदीप हुड्डा के करियर की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट्स में से एक बन गई है, जिसमें उन्होंने हाल के समय के सबसे चर्चित एंटी-हीरो किरदार को निभाया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Law Protest: क्या वक्फ की जमीन पर TMC नेताओं का कब्जा है? | Khabron Ki Khabar | Murshidabad