जाट के विलेन ने फिल्म के लिए बदला हुलिया और आवाज, सनी देओल की दहाड़ के सामने टिक पाएगा राणातुंगा

जाट (Jaat) फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. जाट में सनी देओल (Sunny Deol) हीरो हैं और फिल्म में रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) विलेन का रोल कर रहे हैं. जानें किस तरह उन्होंने की रोल के लिए तैयारी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jaat: जाट में सनी देओल की नींद उड़ाने को रणदीप हुड्डा ने की ये तैयारी
नई दिल्ली:

जाट (Jaat) फिल्म को लेकर सोशल मीडिया से लेकर सनी देओल (Sunny Deol) के फैन्स के बीच तक जबरदस्त सरगर्मियां है. जाट के टीजर के रिलीज होने के बाद से ही फैन्स को इसके ट्रेलर का इंतजार है. जाट में सनी देओल की नींद हराम करने जा रहे रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) के लुक की भी जमकर तारीफ की जा रही है. रणदीप हुड्डा को हमेशा से ही अपने किरदारों पर गहराई से काम करने के लिए पहचाना जाता है. जाट के राणातुंगा के लिए भी जबरदस्त शारीरिक और मानसिक बदलाव किया है. फिल्म में वह खतरनाक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं, और इस किरदार को असली रूप देने के लिए उन्होंने खुद को पूरी तरह बदला है. मसल्स बढ़ाने से लेकर आवाज में गहराई लाने तक, उन्होंने इस किरदार को जीवंत बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की है.

सनी देओल की जाट से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, 'रणदीप हुड्डा अपने हर किरदार में पूरी तरह डूब जाने के लिए जाने जाते हैं, और ‘जाट' भी इससे अलग नहीं है. पहले ही दिन से उन्होंने राणातुंगा को एक डरावना और दमदार विलेन बनाने के लिए खुद को झोंक दिया. उन्होंने अपने बाल लंबे किए, शरीर को और मजबूत बनाया ताकि उनका लुक और ज़्यादा प्रभावशाली लगे. उनकी बारीकी पर ध्यान देने की आदत उन्हें खास बनाती है. चाहे ‘सरबजीत' हो, ‘स्वतंत्र वीर सावरकर' हो या अब ‘जाट', रणदीप हमेशा अपने किरदार में जान डालने के लिए पूरी मेहनत करते हैं. राणातुंगा के रूप में उन्हें रणदीप का अब तक का सबसे डरावना और खतरनाक अवतार देखने को मिलेगा.'

‘जाट' के साथ, रणदीप हुड्डा सिनेमा के विलेन किरदारों को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए तैयार हैं, जिसमें दर्शकों को पहले कभी न देखी गई तीव्रता और क्रूरता देखने को मिलेगी. सनी देओल की जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है जबकि इसके निर्माता वहीं है जिन्होंने पुष्पा बनाई है. यानी नवीन येरनेनी और रवि शंकर. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Land For Job Scam: ED के समन पर सियासत Rabri Devi और Tej Pratap Yadav से सवाल-जवाब | Hot Topic
Topics mentioned in this article