स्कूल के दिनों में सनी देओल के पोस्टर चिपकाने वाला ये एक्टर, अब जाट में लेगा ढाई किलो के हाथ से टक्कर- पहचाना क्या?

कभी स्कूल के दिनों में सनी देओल के पोस्टर अलमारी पर चिपकाया करता था ये एक्टर, अब जाट में ढाई किलो का हाथ से लेगा टक्कर, पहचाना क्या?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जाट के विलेन की बचपन की फोटो
नई दिल्ली:

अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर रणदीप हुड्डा, निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी की एक्शन-थ्रिलर जाट में सनी देओल के साथ एक जबरदस्त मुकाबले के लिए तैयार हैं. जाट के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही रणदीप हुड्डा की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस को दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है, खास तौर पर सनी देओल के साथ उनकी जोड़ी को लेकर. लेकिन रणदीप हुड्डा के लिए यह फिल्म सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि एक बेहद खास अनुभव है. वह बचपन से ही सनी देओल के बड़े फैन रहे हैं और स्कूल के दिनों में अपने दोस्तों के साथ उनकी पोस्टर्स अलमारी में लगाकर उनसे प्रेरणा लिया करते थे.

इस जबरदस्त एक्शन फिल्म के बारे में रणदीप हुड्डा कहते हैं, 'मैं हमेशा से सनी देओल का बहुत बड़ा फैन रहा हूं. बचपन में हम उनकी जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस, उनकी एनर्जी और उनकी फिटनेस से प्रभावित होते थे.  मुझे आज भी याद है कि हम अपने स्कूल हॉस्टल की अलमारी में उनके पोस्टर्स चिपकाते थे और उन्हें देखकर वेट लिफ्टिंग और पुश-अप्स करने के लिए प्रेरित होते थे.'

Advertisement

जाट के राणातुंगा यानी रणदीप हुड्डा ने कहा, 'जब मुझे यह फिल्म ऑफर हुई, तो मुझे सबसे ज्यादा इस बात ने उत्साहित किया कि मैं एक अल्ट्रा-माचो एक्शन किरदार निभा रहा हूं और वह भी एक दिग्गज कलाकार सनी सर के सामने. उनकी एनर्जी और स्क्रीन पर उनकी तीव्रता के साथ मेल खाना किसी भी अभिनेता के लिए एक सपना होता है. वह सच में एक पावरहाउस हैं, और उनके साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए एक सम्मान और एक चुनौती दोनों है.' सनी देओल और रणदीप हुड्डा की जाट सिनेमाघरों में 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Damoh का खौफनाक मामला, Fake Doctor के इलाज ने ली 7 मासूमों की जान | MP News | Mission Hospital
Topics mentioned in this article