जाट फिल्म में इस एक्टर का मेकअप करने में लगे थे दो घंटे, सनी देओल या रणदीप हुड्डा नहीं कोई और हैं ये

जाट एक्टर सनी देओल की फिल्म की स्टार कास्ट काफी लंबी तगड़ी है. इसमें एक एक्टर गुवाहाटी का भी है जो इस फिल्म को लेकर खासे एक्साइटेड हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जाट 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है
Social Media
नई दिल्ली:

सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म ‘जाट' सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में गुवाहाटी के रहने वाले एक्टर प्रशांत बजाज भी अहम रोल में नजर आएंगे. प्रशांत ने बताया कि ‘जाट' में देओल और हुड्डा के साथ काम करना सपने के सच होने जैसा है. अपकमिंग फिल्म को लेकर प्रशांत बेहद एक्साइटेड नजर आए. उन्होंने फिल्म की सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, "मैं अपने एक दोस्त जय प्रकाश के जरिए डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी से मिला. हमने फिल्म में एक किरदार के बारे में बातचीत की और कुछ समय बाद गोपीचंद सर ने मुझे बताया कि उन्होंने जाट में एक रोल के लिए मुझे चुना है."

प्रशांत ने बताया कि फिल्म में उनका किरदार एकदम हटकर है. उन्होंने कहा, "इस फिल्म में मेरा किरदार एकदम अलग है. मुझे किरदार के लुक में ढलने में 2 घंटे लगते थे. यह शानदार गोपी सर की एक बेहतरीन कोशिश है. मैं बस इतना कह सकता हूं कि इस तरह का किरदार बेहद खास है. इस तरह के रोल मैं हमेशा से करना चाहता था."

प्रशांत ने फिल्म में सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के साथ कुछ ऐसे सीन किए हैं जो कमाल के हैं. उन्होंने कहा, “गोपी सर जैसे डायरेक्टर जानते हैं कि किसी एक्टर से बेस्ट कैसे निकलवाया जाए, मैंने कई कमाल के सीन किए हैं.”

सनी देओल और रणदीप हुड्डा की तारीफ करते हुए प्रशांत ने बताया, “इस उम्र में सनी सर हर रोज 2 घंटे कसरत करते हैं. यह चीजें मुझे प्रेरणा देती हैं. सेट पर रणदीप (हुड्डा) भैया ख्याल रखते हैं और चीजों को आसान बना देते हैं. शूटिंग के दौरान मुझे कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन सनी सर और एक्शन टीम ने मेरी बहुत मदद की. रणदीप हुड्डा और सनी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करना एक सपने के सच होने जैसा है.”

प्रशांत 'जाट' की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं. उन्हें लगता है कि यह उनके लिए एक जैकपॉट है. एक्टर ने कहा, “मैं चैलेंजिंग और ग्रे शेड किरदार निभाना चाहता हूं. मैं ऐसे किरदार निभाना चाहता हूं जो दर्शकों को हमेशा याद रहे और उन्हें पसंद आए.”

Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav 2025 पर CM Yogi का सपा पर बड़ा हमला | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article