Jaat Review In Hindi: सनी देओल की धूम धड़ाम और जाट के जज्बात, पढ़ें जाट का मूवी रिव्यू

Jaat Review In Hindi: सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह की जाट रिलीज हो गई है. जानें कैसी है फिल्म. पढ़ें मूवी रिव्यू...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Jaat Review In Hindi: सनी देओल की जाट का रिव्यू हिंदी में

नई दिल्ली:

Jaat Review In Hindi: सनी देओल, रणदीप हुड्डा, रेजिना कसांड्रा, विनीत कुमार सिंह और सयामी  खेर की जाट रिलीज हो गई है. फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है. इस बार साउथ और नॉर्थ का कॉम्बिनेशन है. डायरेक्टर साउथ से हैं और एक्टर नॉर्थ के. लेकिन इस कॉम्बिनेशन ने दिखा दिया है कि ढाई किलो का हाथ की ताकत अब भी पहले जैसी है और सनी देओल का एक्शन नें कोई तोड़ नहीं है. वैसे भी सनी देओल ने 67 साल की उम्र में दिखा दिया है कि उनके जलवे में कोई कमी नहीं आई है. 

जाट की कहानी 

जाट की कहानी रणदीप हुड्डा यानी राणातुंगा और सनी देओल की है. सनी देओल एक दिन गलती से राणातुंगा की रियासत में आ जाता है और सिर्फ एक सॉरी के लिए वो राणातुंगा तक पहुंच जाता है. सनी देओल को यह सॉरी क्यों चाहिए था? आखिर सॉरी और राणातुंगा का क्या कनेक्शन है? ये तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा लेकिन इतना तय है कि एक्शन के शौकीनों को इस फिल्म को देखकर भरपूर मजा आने वाला है. जाट की कहानी बेशक कई मोर्चों पर थोड़ी कमजोर लग सकती है, लेकिन यहां डायरेक्टर ने पूरा फोकस सनी देओल पर फोकस किया है और उन्होंने कतई निराश भी नहीं किया है. 

जाट में डायरेक्शन

जाट फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है. वह तेलुगू सिनेमा के वो डायरेक्टर हैं जो ब्लॉकबस्टर देने के लिए पहचाने जाते हैं. फिल्म में पूरी तरह से उनका टच नजर आता है. फिल्म कहानी को साउथ में बुना गया है और साउथ का पूरा टच है. हालांकि कहानी में थोड़ा पैनापन हो सकता था, लेकिन ये सनी देओल की फिल्म है और इसमें कोई दो राय नहीं है. जाट का एक्शन ही फिल्म की जान है और उसको परदे पर जिस तरह से सनी देओल ने उतारा है, वो उनका शानदार अंदाज है.

Advertisement

जाट में एक्टिंग 

सनी देओल जाट में शुरू से लेकर आखिर तक नजर आते हैं, और वो हर वह कमाल करते हैं, जिनके लिए उनको पहचाना जाता है. उनका एक्शन, डायलॉग डिलीवरी और एक्सप्रेशन सब बहुत ही कमाल हैं. रणदीप हुड्डा ने फिल्म में राणातुंगा का किरदार निभाया है और दिखा दिया है कि उन्हें निगेटिव किरदार में कास्ट करना कोई गलती नहीं है. विनीत कुमार सिंह ने सोमुलू का किरदार यादगार है. उन्होंने अपनी एक्टिंग का हुनर एक बार फिर दिखाया है. लेकिन रेजिना कसांड्रा का रोल छोटा लेकिन चौंकाने वाला है. 

Advertisement

जाट वर्डिक्ट

अगर आप सनी देओल के फैन हैं. मारधाड़ वाली फिल्में देखने के शौकीन हैं और आपको वो फिल्में अच्छी लगती हैं जहां हीरो का कोई बाल भी बांका नहीं कर सके तो जाट आप ही के लिए फिल्म है.

Advertisement

रेटिंगः 3 स्टार

डायरेक्टरः गोपीचंद मलिनेनी

कलाकारः सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा.

Topics mentioned in this article