सनी देओल की जाट का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और सनी देओल के एक्शन अवतार ने फैन्स को खासा इंप्रेस किया है. अब इस दमदार पहली झलक के साथ फैन्स को फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर भी फैन्स अभी से कयास लगाने लगे हैं. अब इससे पहले कि फिल्म की रिलीज हो बात करते हैं इसके बजट की. फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ बताया जा रहा है. गोपीचंद मलिनेनी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है. 10 अप्रैल को गुरुवार पड़ रहा है. ऐसे में फिल्म को सीधे-सीधे चार दिन मिल रहे हैं जिनमें कि लोग थियेटर पहुंच सकेंगे. ये शुरुआत फिल्म को मुनाफा दिलाने में बहुत बड़ा फैक्टर साबित हो सकती है.
वहीं अगर फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, रम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह, सयामी खेर लीड रोल में हैं. फिल्म के ट्रेलर में इन सभी किरदारों की शानदार झलक दिखाई गई है. हर कोई अपने हिस्से में जचता है. फिर चाहे गांववालों से पूछताछ करतीं सयामी हों या फिर रणदीप हुड्डा या एक्शन के साथ एंट्री लेते सनी देओल.
सनी देओल ने साबित कर दिया है कि 67 की उम्र में भी उनका एक्शन पंच अभी खत्म नहीं हुआ है. वो ट्रेलर में भी अपने ढाई किलो के हाथ की बात करते दिखे. सनी देओल ट्रेलर में कहते हैं ढाई किलो का जादू नॉर्थ देख चुका है और अब साउथ देखेगा.