Jaat Box Office Collection: 100 करोड़ से बस इतनी दूर है सनी देओल की जाट, फैन्स लुटा रहे प्यार

'जाट' और 'केसरी 2' दोनों को अब लगातार दो दिन तक अच्छा परफॉर्म करना है. इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' और प्रतीक गांधी की 'फुले' इस वीकएंड सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की 'जाट' धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई के बेंचमार्क की तरफ बढ़ रही है. 13 दिनों की परफॉर्मेंस के बाद फिल्म ने 80 करोड़ रुपये की कमाई के करीब पहुंच गई है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने दूसरे मंगलवार (22 अप्रैल) को 2 करोड़ रुपये की कमाई की जिससे फिल्म की कमाई 78.25 करोड़ रुपये हो गई.

'जाट' की कलेक्शन में दूसरे हफ्ते में गिरावट देखी गई. हालांकि पिछले वीकेंड 'केसरी चैप्टर 2' के सिनेमाघरों में आने और पॉजिटिव रिव्यू के बाद यह उम्मीद के मुताबिक था. 13 दिनों के बाद 'जाट' का डे वाइज बॉक्स ऑफिस ब्रेकअप देखें - नेट कलेक्शन (सोर्स: Sacnilk)

पहला सप्ताह: 61.65 करोड़ रुपये
शुक्रवार: 4 करोड़ रुपये
शनिवार: 3.75 करोड़ रुपये
रविवार: 5 करोड़ रुपये
सोमवार: 1.85 करोड़ रुपये
मंगलवार: 2 करोड़ रुपये
कुल: 78.25 करोड़ रुपये

अक्षय कुमार की केसरी फिल्म ने रविवार को अच्छी कमाई की और 12 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि, पहले सोमवार को कलेक्शन आधे से भी कम रह गया. मंगलवार (22 अप्रैल) को भी फिल्म की कमाई स्थिर रही और फिल्म ने सोमवार जितनी कमाई की. टिकट खिड़की पर पांच दिनों के बाद अब फिल्म की कमाई करीब 38.75 करोड़ रुपये हो गई है.

'जाट' और 'केसरी 2' दोनों को अब लगातार दो दिन तक अच्छा परफॉर्म करना है. इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' और प्रतीक गांधी की 'फुले' इस वीकएंड सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं और इससे बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों की परफॉर्मेंस पर और भी असर पड़ेगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 'जाट' यहां से 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा कैसे पार कर पाती है.

Featured Video Of The Day
New CJI Justice B.R GAVAI के बड़े फैसले...Demonetisation से Article 370 तक