जाट और सिकंदर हैं बॉलीवुड के डायरेक्टर्स के लिए खतरा, अगर चल गई फिल्में तो घर बैठने की आ जाएगी नौबत

सिकंदर और जाट के ट्रेलर रिलीज हो गए हैं. जाट के ट्रेलर में सनी देओल ने कह दिया है कि ढाई किलो के हाथ की ताकत नॉर्थ देख चुका अब साउथ देखेगा. क्या वाकई बॉलीवुड चूकता जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जाट और सिकंदर का सबसे बड़ा साउथ कनेक्शन
नई दिल्ली:

जाट और सिकंदर के ट्रेलर रिलीज हो गए हैं. जाट के ट्रेलर में सनी देओल ने कह दिया है कि ढाई किलो के हाथ की ताकत नॉर्थ देख चुका अब साउथ देखेगा. यही नहीं, जाट ट्रेलर इवेंट में सनी देओल ने एक और बेहद जरूरी बात कही है. सनी देओल ने कहा है कि साउथ के डायरेक्टर और उनका कहानी कहने का ढंग सब बेहद कमाल है और वह चाहते हैं कि साउथ में ही सैटल हो जाएं. इस तरह सनी देओल ने तो दिल की बात कह दी. लेकिन सलमान खान और सनी देओल की ये फिल्में इशारा करती है कि बॉलीवुड कहानी और डायरेक्शन के मामले में तंगहाली का सामना कर रहा है.

सिकंदर फिल्म के राइटर और डायरेक्टर ए.आऱ. मुरुगदॉस हैं. फिल्म में बाहुबली के कटप्पा विलेन हैं. साउथ की टॉप एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल फिल्म में लीड रोल में हैं. कहा जा रहा है फिल्म में एस.जे. सूर्या हैं. वहीं अगर बात जाट की करकें तो फिल्म के निर्माता मैत्री मूवी मेकर्स हैं जिन्होंने पुष्पा बनाई थी. फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने बनाया है जिन्होंने इससे पहले एनबीके की हिट फिल्म वीरा सिम्हा रेड्डी दी थी. इससे पहले भी शाहरुख खान ने जवान की थी, जिसमें साउथ के डायरेक्टर एटली, विलेन विजय सेतुपती और एक्ट्रेस नयनतारा थीं. इस तरह क्या बड़े स्टार हिंदी सिनेमा के डायरेक्टर पर से भरोसा खोते जा रहे हैं.

सनी देओल ने जाट ट्रेलर लॉन्च के समय साफ-साफ कह भी दिया है बॉलीवुड के प्रोड्यूसर्स को साउथ के प्रोड्यूसर्स से सीखना चाहिए. इस तरह बॉलीवुड के बड़े सितारे भी इस बात को समझ चुके हैं कि बॉलीवुड के डायरेक्टर और राइटर मासेज से कनेक्ट करने वाली कहानियां नहीं लिख पा रहे हैं. इसकी मिसाल पिछले कुछ समय में रिलीज हुई फिल्में रही हैं. अगर ये ट्रेंड ऐसा ही रहता है तो बॉलीवुड के राइटर और डायरेक्टर्स के लिए समय बहुत अच्छा नहीं है.

Featured Video Of The Day
PM Modi In China: Modi-Jinping-Putin...रिश्तों का नया सीन! |Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article