विनीत कुमार सिंह बने पापा, सोशल मीडिया पर बताया बेटा हुआ या बेटी

'मुक्काबाज' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में अपनी इम्प्रेसिव परफॉर्मेंस के लिए मशहूर विनीत कुमार सिंह, आखिरी बार 'छावा' में ऐतिहासिक किरदार चंदोगमात्य कवि कलश के रूप में नजर आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विनीत कुमार सिंह बने पापा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर विनीत कुमार सिंह और उनकी पत्नी रुचिरा गोरमाराय ने 24 जुलाई को अपने पहले बच्चे, एक बेटे का स्वागत किया. इस कपल ने आज, 27 जुलाई को एक खास पोस्ट के साथ इस खबर की अनाउंसमेंट की. 'छावा' एक्टर ने इस इमोश्नल पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, "ईश्वर की कृपा उमड़ रही है! दुनिया आगे बढ़ो, सबसे छोटा सिंह आ गया है और वह अभी से दिल और दूध की बोतलें चुरा रहा है. भगवान, इस अनमोल नन्ही सी खुशी के लिए शुक्रिया! रुचिरा और विनीत."

विक्रांत मैसी ने इस जोड़े को बधाई देते हुए लिखा, "बहुत बहुत बधाई भाई साहब" जबकि अहाना कुमरा ने लिखा, "आप दोनों के लिए कितनी अच्छी खबर!!! नन्हे से बच्चे से मिलने का बेसब्री से इंतजार है!!" विनीत और रुचिरा ने मई में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. पोस्ट में उन्होंने लिखा, "नई जिंदगी और आशीर्वाद! यूनिवर्स की तरफ से, प्यार के साथ... बच्चा जल्द ही आ रहा है!! हेलो लिटिल वन!!! हम तुम्हारा स्वागत करने के लिए तैयार हैं." 

'मुक्काबाज' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में अपनी इम्प्रेसिव परफॉर्मेंस के लिए मशहूर विनीत कुमार सिंह, आखिरी बार 'छावा' में ऐतिहासिक किरदार चंदोगमात्य कवि कलश के रूप में नजर आए थे. एक मुश्किल युद्ध वाले सीन के दौरान पीठ में चोट लगने के बावजूद, एक्टप ने फीजियोथेरेपी की मदद से शूटिंग पूरी की और अपने काम के लिए अपनी अटूट डेडिकेशन दिखाई. आज इस खुशी की खबर के मौके पर उनके फैन्स उनके लिए बेहद खुश हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर खूब बधाइयां दे रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Kashmir: जंगल में मिला आतंकियों का अड्डा! Operation Mahadev Inside Story | Pahalgam का बदला पूरा!