सनी देओल ने जाट को सलमान खान के सपोर्ट पर कही दिल की बात, बोले- सपोर्ट जरूरी नहीं है बोलकर होता है...

सनी देओल की जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म की रिलीज से पहले सलमान खान ने फिल्म को सपोर्ट किया था. जानें इस पर सनी देओल ने क्या रिएक्शन दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

जाट को सलमान खान के सपोर्ट पर सनी का रिएक्शन

नई दिल्ली:

सनी देओल की जाट की बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है. सनी देओल की फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अभी तक फिल्म ने तकरीबन 58.20 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. सनी देओल, विनीत कुमार सिंह और रणदीप हुड्डा की इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा-खासा सपोर्ट मिल रहा है. जाट से पहले सलमान खान की सिकंदर रिलीज हुई थी, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कीर्तिमान बनाने में नाकाम रही थी. लेकिन सलमान खान ने सिकंदर के प्रमोशन के दौरान जरूर जाट का सपोर्ट किया था. सलमान खान ने सनी देओल का वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. जब सनी देओल की एनडीटीवी से बात हुई तो उन्होंने फिल्म को सलमान खान के सपोर्ट को लेकर अपने दिल की बात कही.

जाट को सलमान खान ने सपोर्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैन्डल पर एक रील शेयर की थी, इसमें सनी देओल फ्लाइट में परांठा, दही और लस्सी के साथ फिल्म को प्रमोट कर रहे थे उसपर #Jaat लिखकर अपनी स्टोरी पर डाला था. जाट के प्रमोशन के दौरान NDTV के साथ इंटरव्यू में जब सनी को पूछा गया कि सलमान खान के अलावा क्या और किस एक्टर ने उनकी फिल्म को सपोर्ट किया तो उस पर सनी बोले, 'सपोर्ट जरूरी नहीं है बोलकर होता है, दिलों में भी होता है, तो ऐसा नहीं है किसी ने बोल दिया और किसी ने नहीं बोला. वो एक तरह की फॉर्मेलिटी हो जाती है. किसी ने कह दिया तो कह दिया और नहीं कहा तो नहीं कहा पर इसका यह मतलब नहीं है कि कोई आपके साथ नहीं है.'

इस तरह उन्होंने अपने दिल की बात कही. सनी देओल की जाट को साउथ के नामचीन डायरेक्टर गोपींचद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में जोरदार एक्शन देखने को मिला है. 

Advertisement
Topics mentioned in this article