इस एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं था चुलबुले अंदाज वाले हीरो शम्मी कपूर के साथ काम करना,बोलीं- इतनी तेजी से आपके...

बॉलीवुड के सदाबहार हीरो शम्मी कपूर अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. खासकर उनके डांस करने का अंदाज बेहद चुलबुला था और उनकी को स्टार्स को उनके साथ मैच करने में भारी मशक्कत करनी पड़ती थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shammi Kapoor Actress: शर्मिला टैगोर ने शेयर किया इन इवनिंग ऑफ पेरिस फिल्म का मजेदार किस्सा
नई दिल्ली:

शम्मी कपूर और शर्मिला टैगोर 1970 के जाने माने बॉलीवुड कलाकार रह चुके हैं और कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं. कश्मीर की कली से लेकर इन इवनिंग ऑफ पेरिस जैसी फिल्मों उनके एक्टिंग से लेकर स्टाइल का जलवा उस समय लोगों पर जादू की तरह असर करता था. खासकर इस जोड़ी पर फिल्माए गए गाने सुपर हिट रहे हैं और आज भी पसंद किए जाते हैं. हाल ही में एक शो के दौरान शर्मिला टैगोर ने शम्मी कपूर से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया है.

आसान नहीं था शम्मी कपूर के साथ मैच करना

कई फिल्मों में शम्मी कपूर के साथ काम कर चुकी शर्मिला टैगोर बताती हैं कि शम्मी जी की एनर्जी के साथ मैच करना आसान नहीं होता था. उनका अंदाज बिलकुल अलग होता था. खासकर गानों के दौरान वे इतनी तेजी से आपके आसपास आते थे, कभी इधर से कभी उधर से कि साथ काम करने वाले को एकदम अलर्ट रहना पड़ता था. शर्मिला टैगोर ने अपनी फिल्म इन इवनिंग ऑफ पेरिस के बारे में बताया कि फिल्म के गाने आसमां से आया फरिश्ता की शूटिंग के दौरान शम्मी कपूर हेलिकॉप्टर से लटक रहे थे और वे वाटर स्की कर रही थी. हेलिकॉप्टर काफी हिल रहा और उन्हें भी स्की पर अपना बैलेंस बनाए रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी और अचानक शम्मी उनके स्की पर कूद जाते हैं. जबकि इस सीन के लिए कोई रिहर्सल नहीं की गई थी न इसके बारे में उन्हें कुछ बताया गया था.

गुलमोहर में किया कमबैक

भले ही शर्मिला टैगोर अपने 80 के दशक में हों लेकिन फिल्मों में काम कर रही हैं. 2023 में वे मनोज बाजपेयी के साथ फिल्म गुलमोहर में नजर आई थीं. फिल्म में उन्होंने मनोज बाजपेयी की मां के रोल किया था. बोल्ड सब्जेट वाली यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी और इस फिल्म को फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स अवॉर्ड मिला था. 

Featured Video Of The Day
GST Rate Cuts: मोदी ने देश और दुनिया को क्या संदेश दिया? | GST Reforms | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article