अमिताभ बच्चन ने दिखाई स्ट्रीट प्रीमियर लीग की झलक, अब गली मोहल्ले की टीमों में होगी टक्कर

ISPL Promo: आईपीएल को टक्कर देने के लिए आईएसपीएल यानी इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग का आगाज हो रहा है और इसकी जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ISPL T10 Promo: अमिताभ बच्चन ने आईएसपीएल का प्रोमो शेयर किया है
नई दिल्ली:

ISPL Promo: क्रिकेट को भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. छुट्टी का दिन हो या स्कूल के बाद का समय, खाली मैदान हो या गली का छोर, जहां देखो बल्ला घुमाते क्रिकेट के दीवाने दिख जाते हैं. देखा जाए तो क्रिकेट भारत के जन जन की धड़कन के रूप में बस चुका है. अभी तक आप मैदान में बड़ी टीमों को क्रिकेट खेलते देखते आए हैं, लेकिन अब जल्द ही आप अपनी गली की टीम को भी खेलते देख सकेंगे. जी हां जल्द ही इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) की शुरुआत होने जा रही है और खुद महानायक अमिताभ बच्चन ने इसकी पहली झलक अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है.

आपको बता दें कि आईपीएल की तर्ज पर जल्द ही स्ट्रीट प्रीमियर लीग शुरू होने जा रहा है और अमिताभ बच्चन इस लीग को जोर-शोर से प्रमोट कर रहे हैं. दरअसल अमिताभ बच्चन इस लीग में मुंबई की टीम के मालिक के तौर पर भी हिस्सा ले रहे हैं. इसी लीग में अक्षय कुमार ने श्रीनगर की टीम को खरीदा है. हाल ही में लीग का जबरदस्त प्रोमो आया है और इसमें गली मोहल्ले के शानदार और रोमांचक क्रिकेट की दीवानगी दिखाई गई है. अमिताभ बच्चन ने इस प्रोमो को अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर करके लोगों का उत्साह बढ़ा दिया है. इसके कैप्शन में अमिताभ बच्चन ने लिखा है - 'आईएसपीएल का कॉन्सेप्ट बहुत ही जबरदस्त, एक्साइटिंग, नोबल है. इस पहल की चहल, जिंदाबाद, जय हो जय हिंद'.

आईएसपीएल के बारे में बात करें तो ये अपनी तरह का पहला टेनर बॉल टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट कहा जा रहा है, जो स्टेडियम के अंदर 2 मार्च से 9 मार्च 2024 तक खेला जाएगा. क्रिकेट के दीवानों के लिए ये एक शानदार सौगात है जिसमें गली मोहल्ले के क्रिकेट को भी नई पहचान और सम्मान मिल सकेगा. इस टूर्नामेंट में फिलहाल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और श्रीनगर की टीम होगी. इस टूर्नामेंट के सभी मैच मुंबई में ही खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 19 मैच होंगे. देखा जाए तो स्ट्रीट प्रीमियर लीग उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगा जो गली के बाद अब स्टेडियम में खेलने का सपना देखते आए हैं.

Featured Video Of The Day
Chintan Research Foundation ने SCO Summit 2025 पर किया संवाद, अध्यक्ष Shishir Priyadarshi से खास बात