इश्वाक सिंह और अपारशक्ति खुराना अपकमिंग फिल्म बर्लिन में बेहद दिलचस्प लुक में आएंगे नजर, पढ़े डिटेल्स  

ईश्वर सिंह और अपारशक्ति खुराना स्टारर बर्लिन उनके फैंस के लिए एक खास ट्रीट होगी. दोनों कलाकार जो ज्यादातर बॉय-नेक्स्ट-डोर लुक से जुड़े रहे हैं, जल्द ही बर्लिन में पहले कभी न देखे गए अवतार में नज़र आने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इश्वाक सिंह और अपारशक्ति खुराना बर्लिन में बेहद दिलचस्प लुक में नजर आएंगे
नई दिल्ली:

ईश्वर सिंह और अपारशक्ति खुराना स्टारर बर्लिन उनके फैंस के लिए एक खास ट्रीट होगी. दोनों कलाकार जो ज्यादातर बॉय-नेक्स्ट-डोर लुक से जुड़े रहे हैं, जल्द ही बर्लिन में पहले कभी न देखे गए अवतार में नज़र आने वाले हैं. इश्वाक एक ऐसे लुक और किरदार को निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया है, उजाड़ और डेरिंग टोन के साथ. इश्वाक कहते हैं, "जब एक पुलिस अफसर वास्तविक जीवन में अपनी वर्दी पहनता है तो वह सशक्त महसूस करता है या एक बिजनेसमैन मीटिंग से पहले अपना सूट पहनता है, यह ऐसा है जो उन्हें अपना काम करने के लिए एक निश्चित मनःस्थिति में ले जाता है. मेरे लिए किसी भी किरदार का लुक उस लिहाज़ से बहुत महत्वपूर्ण होता है.

आगे वह कहते हैं, मैं किरदार की शारीरिकता और मानसिक स्थिति पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित करता हूं लेकिन जो एक्स फैक्टर भी जोड़ता है वह सही लुक है और बर्लिन में हमारे लुक्स यह बिलकुल सटीक है. यह उन चीजों में से एक है जिसे लेकर मैं फिल्म में सुपर एक्साइटेड हूं." फिल्म में अपारशक्ति खुराना भी हैं. आम तौर पर कॉमिक भूमिकाएं निभाते हुए या खुशमिजाज़ भूमिकाओं में नज़र आने वाले अपारशक्ति भी एक अलग रूप में नज़र आएंगे. मोटी मूंछों वाला और एक आम आदमी की पूरी छवि के साथ यह लुक एक असाधारण कहानी का वादा करता है.

ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित बर्लिन के निर्देशक अतुल सभरवाल फिल्म से काफी खुश हैं. निर्देशक इस बात से भी खुश हैं कि दोनों कलाकार भूमिका में पूरी तरह से फिट हैं. बर्लिन एक सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ की कहानी सुनाता है, जो खुफिया एजेंसियों, छल और भ्रष्टाचार के बीच प्रतिद्वंद्विता में पड़ जाता है.
 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: Yogi Vs Akhilesh, बुलडोजर एक्शन पर आर-पार | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Bareilly | UP