फिल्म 'इश्क विश्क' से अमृता राव के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं क्यूट एक्ट्रेस शहनाज ट्रेजरीवाला तो आपको याद ही होंगी. जी हां, शहनाज ट्रेजरीवाला जब इस फिल्म में नजर आयीं तो उन्होंने अपनी मासूमियत से लोगों का दिल जीत लिया. फिल्म में शाहिद कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया. हालांकि इसके बाद एक्ट्रेस को ज्यादा फिल्मों में अभिनय करते हुए नहीं देखा गया. शहनाज ट्रेजरीवाला सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव देखी जाती हैं. इसी क्रम में उनकी एक लेटेस्ट फोटो सामने आई है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं और इस क्यूट एक्ट्रेस को पहचान नहीं पा रहे.
शहनाज ट्रेजरीवाला की जो ताजा फोटो सामने आई है, ज्सिमें उन्हें लदाख में वेकेशन मनाते हुए देखा जा सकता है. शहनाज इन तस्वीरों में होटल के अंदर-बाहर खूब मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं. शहनाज की खुशी इन फोटोज में देखते ही बन रही है. हालांकि कुछ लोगों को शहनाज ट्रेजरीवाला को देखकर यकीन ही नहीं हो रहा कि सालों पहले 'इश्क विश्क' में दिखाई देने वालीं एक्ट्रेस आज भी इतनी क्यूट दिखती हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो सालों बाद शहनाज में आए बदलाव को देखकर हैरान हैं और उन्हें पहचानने से इनकार कर रहे हैं.
बता दें, इश्क विश्क की एक्ट्रेस शहनाज ट्रेजरीवाला का जन्म 29 जून 1981 को मुंबई में हुआ था. शहनाज पारसी फैमिली से आती हैं. शहनाज ने न्यू यॉर्क से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ली स्ट्रासबर्ग थिएटर और फिल्म संस्थान से मेथड एक्टिंग की पढ़ाई की थी. शहनाज ट्रेजरीवाला एमटीवी की मोस्ट पॉपुलर रेडियो जॉकी भी रह चुकी हैं.