मधुर भंडारकर की 'इंदु सरकार' में काम कर चुकी यह एक्ट्रेस शोबिज छोड़ बनीं साध्वी, रह चुकी है मिस वर्ल्ड टूरिज्म, गिनीज बुक में दर्ज है नाम

वह 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ मेले में गईं और उन्होंने अपने जीवन की नई शुरुआत करने के लिए पवित्र स्नान किया. संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद उन्होंने सनातन धर्म को बढ़ावा देने की कसम खाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस एक्ट्रेस ने चुनी सनातन की राह
नई दिल्ली:

कुछ फिल्मों और कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकीं एक्ट्रेस इशिका तनेजा ने शोबिज छोड़कर 'साध्वी' बनकर आध्यात्मिक मार्ग अपनाने का फैसला किया है. वह 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ मेले में गईं और उन्होंने अपने जीवन की नई शुरुआत करने के लिए पवित्र स्नान किया. संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद उन्होंने सनातन धर्म को बढ़ावा देने की कसम खाई.

कौन हैं इशिका तनेजा?

 इशिका तनेजा को 2018 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म का ताज पहनाया गया था और 2016 में उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा भारत की 100 सफल महिलाओं की श्रेणी में राष्ट्रपति पुरस्कार मिला था. 2017 में, उन्होंने मशहूर फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार में अभिनय किया. बाद में उन्होंने विक्रम भट्ट की सीरीज़ हद में भी काम किया. इसके अलावा, इशिका के नाम 60 मॉडलों पर 60 मिनट में 60 फुल एयरब्रश मेकअप करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.

इस साल जनवरी में इशिका ने शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश के जबलपुर में गुरु दीक्षा ली थी. इशिका ने कहा कि महिलाओं का उद्देश्य छोटे कपड़े पहनकर नाचना नहीं है, बल्कि सनातन की सेवा करना है.

Advertisement
Advertisement

‘पब्लिशिटी स्टंट नहीं'

इशिका ने इस दावे को भी खारिज कर दिया कि साध्वी बनना पब्लिसिटी स्टंट है और उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह कभी भी अपनी 'पुरानी जिंदगी' में वापस नहीं लौटेंगी. उन्होंने कहा, "अगर मुझे मौका मिला तो मैं फिल्में बनाऊंगी, लेकिन उनमें भी मैं सनातन धर्म का प्रचार करूंगी."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Law: वक्फ पर कानूनी लड़ाई सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं? | Muqabla | NDTV India