अब 30 साल की इस एक्ट्रेस ने लिया संन्यास, महाकुंभ में डुबकी लगाकर एक्टिंग करियर को कहा अलविदा

इशिका तनेजा ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में अपने गुरु दीक्षा समारोह में भाग लेने के बाद 29 जनवरी को महाकुंभ में पवित्र जल में डुबकी लगाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इशिका तनेजा ने छोड़ी ग्लैमर इंडस्ट्री
नई दिल्ली:

2017 की फिल्म 'इंदु सरकार' में अपने किरदार के लिए मशहूर, एक्स ब्यूटी क्वीन इशिका तनेजा ने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 उत्सव के दौरान गंगा नदी में पवित्र स्नान करने के बाद सनातन धर्म का पालन करने के लिए अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया. उन्होंने 2018 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब जीता. आध्यात्मिक मोड़ लेने के बाद समाज में महिलाओं की भूमिका पर अपने साहसिक बयानों से तनजा ने सुर्खियां बटोरीं.

एक्टिंग करियर को अलविदा
इशिका तनेजा ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में अपने गुरु दीक्षा समारोह में भाग लेने के बाद 29 जनवरी को महाकुंभ में पवित्र जल में डुबकी लगाई. उन्होंने शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज से आध्यात्मिक दीक्षा प्राप्त की. अपनी नई राह के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, "मैं एक गौरवान्वित सनातनी हूं. मैं सेवा की भावना से जुड़ी हुई हूं. महाकुंभ में दैवीय शक्तियां हैं. मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि मुझे शंकराचार्य जी से गुरु दीक्षा मिली है. गुरु होने से मुझे जीवन में दिशा मिली है."

उन्होंने शोबिज से अध्यात्म तक की अपनी यात्रा को 'फ्लोटिंग' भी बताया साथ ही कहा कि फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में कई सालों तक काम करने के बाद आखिरकार वह 'घर लौट आई हैं'. नारीत्व के वास्तविक उद्देश्य के बारे में अपने विचारों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "महिलाओं को छोटे कपड़े पहनकर नाचने के लिए नहीं बनाया गया है. उन्हें सनातन की सेवा करने के लिए बनाया गया है."

Advertisement

इशिका तनेजा ने कहा कि उनकी अपनी पुरानी जिंदगी में लौटने की कोई प्लानिंग नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि वह भविष्य में फिल्में बनाने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

इशिका का शोबिज करियर
2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत की 100 सफल महिलाओं की कैटेगरी में राष्ट्रपति पुरस्कार से इशिका को सम्मानित किया. उन्होंने विक्रम भट्ट की वेब सीरीज हद में काम किया और 60 मॉडलों पर केवल 60 मिनट में 60 फुल एयरब्रश मेकअप पूरा करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Cyber Crime के गुलाम बने युवाओं का खौफनाक सच, कैसे किया जाता था Students और लोगों को Target?