आमिर खान की पॉपुलर फिल्म तारे जमीन पर को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म ने लोगों का दिल तो जीता ही था, साथ ही इसने लोगों को रोने पर भी मजबूर कर दिया था. फिल्म में आमिर खान के अलावा उनके स्टूडेंट बने दर्शील सफारी की एक्टिंग को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. हाल ही में तारे जमीन का सीक्वल सितारे जमीन पर का ऐलान किया गया है. ऐसे में आज हम आपको 16 साल बाद दर्शील सफारी की लेटेस्ट फोटो दिखाने जा रहे हैं. 16 सालों में 26 साल के दर्शील सफारी यानी कि छोटे ईशान अवस्थी का लुक काफी बदल गया है.
दर्शील सफारी का बदला लुक| Darsheel Safary Latest Photos
आपको बता दें कि दर्शील सफारी अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. हालांकि इन फिल्मों के बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है. ऐसे में हम आपके लिए दर्शील की कुछ ताजा तस्वीरें लेकर आए हैं. दर्शील सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं और यहां उनके लाखों में फॉलोअर्स हैं. दर्शील ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वे काफी हैंडसम दिखाई दे रहे थे. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया था, 'जब हम यूनिवर्स पर मुस्कुराते हैं, यूनिवर्स भी स्माइल बैक करता है'.
दर्शील सफारी अपनी इस फोटो में काफी बदले-बदले लग रहे हैं, जिसे देखने के बाद लोगों ने भी उनकी फोटो पर कमेंट किए हैं. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'ईशान पहले होमवर्क कम्लीट करो फिर बाहर जाना'. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'जब आपको देखा था तब आप बहुत छोटे थे अब आप बड़े हो गए हो. आप बॉलीवुड में कब कमबैक करेंगे'.