टूटी 14 साल की शादी तो बुरी तरह टूट गई थी एक्ट्रेस, तलाक के एक साल बाद बोली मैं तैयार नहीं थी

हाल ही में एक इंटरव्यू में ईशा कोप्पिकर ने तलाक के बारे में खुलकर बात की और 'खुलासा किया कि वह नारंग के फैसले से परेशान थीं क्योंकि वह तैयार नहीं थीं और उन्हें यह गैरजिम्मेदाराना लगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पहली बार तलाक को लेकर बोली ईशा कोप्पिकर
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर नवंबर 2023 में टिम्मी नारंग से अलग हो गईं और बिजनेसमैन से तलाक के बाद अपनी लाइफ में एक नया फेस शुरू किए एक साल हो गया है. शादी के 14 साल बाद ईशा ने अपने पाली हिल वाले घर को छोड़ने का मुश्किल फैसला किया जो उनकी जिंदगी का एक चैलेंजिंग समय था. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने तलाक के बारे में खुलकर बात की और 'खुलासा किया कि वह नारंग के फैसले से परेशान थीं क्योंकि वह तैयार नहीं थीं और उन्हें यह गैरजिम्मेदाराना लगा क्योंकि वह चाहती थीं कि उनकी बेटी रिआना भी इसे एक्सेप्ट करें'.

बॉम्बे टाइम्स के मुताबिक जब ईशा कोप्पिकर से टिम्मी से अलग होने के फैसले के पीछे की वजहों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह ठीक से नहीं बता सकतीं कि क्या गलत हुआ लेकिन उन्हें लगा कि वे बस अलग हो गए थे. उन्होंने शेयर किया कि यह टिम्मी का फैसला था. ईशा ने कहा, "यह काम नहीं कर रहा है ईशा ने इस बात पर जोर दिया कि केवल मैच्योर लोग ही ऐसे फैसले ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि दुखी रिश्ते में रहकर एक-दूसरे की जिंदगी को दुखी करना आसान है. लेकिन आगे बढ़ना और अलग-अलग रास्ते अपनाना कठिन है.

उन्होंने कहा कि उन्होंने वही किया जो उन्हें लगा कि उनकी पर्सनल डेवलपमेंट के लिए सबसे अच्छा है. उन्होंने "जियो और जीने दो" में अपने यकीन के बारे में बात की. ईशा को लगा कि अगर टिम्मी आगे बढ़ना चाहता है तो उसे पीछे हट जाना चाहिए और अगर वह उसकी सिचुएशन में होती तो वह भी यही उम्मीद करती.

जब पूछा गया कि इस फेज के दौरान टिम्मी को क्या परेशान करता था तो उन्होंने बताया कि वह इसके लिए तैयार नहीं थीं. वह इस बात को लेकर परेशान थीं कि रिआना इस पर कैसी रिएक्ट करेगी. एक्ट्रेस ने कहा, "यह उनकी ओर से गैरजिम्मेदाराना था क्योंकि मैं चाहती थी कि रिआना इसे धीरे-धीरे एक्सेप्ट करे. मैं इस बारे में उसके साथ एक अलग तरीके से बात करना चाहती थी लेकिन इससे पहले उसने इसके बारे में बात की. बाद में वह इस बात से सहमत हुआ कि यह एक बड़ी भूल थी और इसके लिए उसने माफी मांगी." 

हाल ही में कुछ वेब शो में नजर आईं एक्ट्रेस ने बताया कि अब वह सिर्फ काम पर ध्यान दे रही हैं और इंडस्ट्री में वापस लौट आई हैं. उन्होंने बताया कि लंबे समय तक लोग उनके काम जारी रखने की इच्छा से अनजान थे. क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर यह माना जाता है कि एक बार जब आप किसी बिजनेसमैन से शादी कर लेते हैं तो आप आगे करियर नहीं बनाना चाहते.

Featured Video Of The Day
India Bloc Protest: Akhilesh Yadav की मोर्चाबंदी को UP में BJP ने दे दिया नया एंगल