ईशा को इस उम्र में पता चला था पापा धर्मेंद्र की पहली शादी का सच, चौथी क्लास में लड़की ने एक्ट्रेस से पूछ डाला था ऐसा सवाल

ईशा देओल ने बताया कि उन्हें धर्मेंद्र की पहली शादी के बारे में कब पता चला था. इस बारे में उन्होंने हेमा मालिनी पर लिखी किताब में बात की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
धर्मेंद्र और हेमा की शादी के बारे में ईशा देओल को कब पता लगा था?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने कहा कि उन्हें अपने पिता धर्मेंद्र के पिछले रिश्ते के बारे में कभी भी अनकम्फर्टेबल महसूस नहीं हुआ. उन्होंने खुलासा किया कि उनकी मां और एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने उन्हें उनकी पहली शादी के बारे में तब बताया था जब वह चौथी क्लास में पढ़ती थीं. ईशा ने हेमा मालिनी की बायोग्राफी 'हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल बाय राम कमल मुखर्जी' में अपनी फैमिली डायनैमिक परिवार की गतिशीलता के बारे में बात की.

ईशा ने फैमिली डायनैमिक पर बात की
किताब में ईशा ने शेयर किया कि उन्हें अपने पिता की पिछली शादी के बारे में तब पता चला जब उनके साथ पढ़ने वाली एक बच्ची ने पूछा कि क्या उनकी दो मां हैं. ईशा ने याद किया कि वह इस सवाल से पूरी तरह चौंक गई थीं और इसे "बकवास" बताते हुए तुरंत जवाब दिया. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी केवल एक मां हैं लेकिन यह खयाल उनके दिमाग में रहा.

ईशा ने बताया कि जब वह घर पहुंचीं तो उन्होंने हेमा से सवाल किया. उन्होंने कहा, "उस समय मेरी मां ने मुझे सच बताने का फैसला किया. जरा सोचिए हम चौथी में थे और हमें किसी भी चीज के बारे में कुछ भी पता नहीं था. आजकल के बच्चे बहुत होशियार हो गए हैं तो तब मुझे समझ में आया कि मेरी मां ने किसी ऐसे इंसान से शादी की है जो पहले से ही किसी और महिला से शादीशुदा था और उनका एक परिवार भी था. लेकिन सच कहूं तो मुझे कभी इस बात का बुरा नहीं लगा. आज तक मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी गलत है. मैं अपने माता-पिता को इसका पूरा क्रेडिट देती हूं कि उन्होंने हमें कभी असहज महसूस नहीं कराया." 

Advertisement

फैमिल बॉन्ड के बारे में बात करते हुए ईशा ने खुलासा किया कि धर्मेंद्र हर दिन उनके पास आते और उनके साथ खाना खाते, लेकिन वे कभी रुकते नहीं. "जब मैं छोटी थी तो मैं अपने दोस्तों के घर जाती थी. वहां मैं दोनों माता-पिता को आस-पास देखती थी. तब मुझे एहसास हुआ कि पिता का आस-पास होना भी नॉर्मल बात है. लेकिन किसी तरह हमें इस तरह से तैयार किया गया कि इसका मुझ पर ज्यादा असर नहीं पड़ा. मैं अपनी मां के साथ बहुत खुश थी और मैं अपने पिता से प्यार करती थी." 

Advertisement

बता दें कि हेमा और धर्मेंद्र पहली बार 1970 में अपनी फिल्म तुम हसीन मैं जवान पर काम करते हुए मिले थे. उन्होंने 1980 में शादी की और उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं. हेमा धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं. धर्मेंद्र और हेमा ने साथ में द बर्निंग ट्रेन, शोले, राजा जानी, बगावत, धर्म और कानून, दो दिशाएं और कई फिल्में की हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump और PM Modi Friendship के राज़! दोनों World Leaders की 6 Similarities | India-US Relation