Isha Ambani Wedding Card: 12 दिसंबर को होगी नीता अंबानी की बेटी ईशा की शादी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ईशा अंबानी का वेडिंग कार्ड वायरल
फूलों की डिजाइन से सजा है शादी का कार्ड
12 दिसंबर को मुंबई में होगी शादी
Thugs of Hindostan Box Office Collection Day 2: बंपर ओपनिंग के बाद गिरा 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' का कलेक्शन, कमाई हुई आधी...
देखें, Isha Ambani का Wedding Card...
शादी का यह कार्ड अंबानी और पीरामल दोनों परिवार की ओर से है. इससे पहले वायरल हुए वीडियो में सरस्वती माता की तस्वीर देखी गई थी.
देखें, वीडियो
शाहिद कपूर के बच्चों ने मनाया भाई दूज, सोशल मीडिया पर वायरल ज़ैन कपूर की First Photo
इससे पहले अंबानी और पीरामल परिवार ने एक सयुक्त बयान में कहा था, "हमें यह बताने में खुशी हो रही है कि ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी 12 दिसंबर, 2018 को मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के निवास पर मुंबई में होगी. समारोह भारतीय परंपराओं, रीति-रिवाजों के अनुसार होंगे."
प्रियंका चोपड़ा के Bridal Shower में शामिल हुईं कैंसर से लड़ रहीं सोनाली बेंद्रे, Photo हुईं वायरल
बता दें, ईशा अंबानी की इंगेजमेंट पार्टी इटली के लेक कोमो में हुई थी. जहां करीबी रिश्तेदारों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी शिरकत की थी. तीन दिन तक इटली में ईशा अंबानी की सगाई पार्टी चली थी. जहां प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास, करण जोहर, मनीष मलहोत्रा, अनिल कपूर, सोनम कपूर और जाह्नवी कपूर जैसे सेलेब्स पहुंचे थे.
सगाई में मुकेश अंबानी ईशा के साथ पार्टी में पहुंचे थे, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था. आनंद पीरामल से उनकी शादी होने जा रही है. जो पीरामल ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन अजय पीरामल के बेटे हैं. आनंद ने मई में ईशा को महाबलेश्वर मंदिर में प्रपोज किया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Featured Video Of The Day
Pakistani Officer ने LIVE Press Conference में खोल दिया Pulwama Attack का पूरा सच!