सोनाक्षी सिन्हा हैं प्रेग्नेंट? एक्ट्रेस ने अफवाहों पर आखिर तोड़ दी चुप्पी, बताया क्या है सच

शादी के बाद से सोनाक्षी सिन्हा सुर्खियों में बनी हुई हैं. शादी के बाद से उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें आ रही हैं. अब इस पर सोनाक्षी ने रिएक्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रेग्नेंसी की खबरों पर सोनाक्षी सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली:

सोनाक्षी सिन्हा और जाहिर इकबाल इस साल जून में लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद शादी के बंधन में बंधे. कपल की पहली बार प्रेग्नेंसी की अफवाहें तब सामने आई थीं, जब उन्हें एक क्लिनिक के बाहर साथ में देखा गया और बाद में कपल की एक फोटो ने इन अफवाहों को और भी बढ़ा दिया. अब, कर्ली टेल्स के साथ एक बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने आखिरकार मजाकिया जवाब के साथ इन अफवाहों पर रिएक्ट किया है. क्या कहा है सोनाक्षी ने अपनी प्रेगनेंसी पर, आइए जानते हैं.

सोनाक्षी ने ऐसे किया रिएक्ट

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे शादी के बाद कई डिनर या लंच पर इनवाइट हुए थे, तो सोनाक्षी सिन्हा ने जवाब दिया, "हां, और दोस्तों मैं यहां पर कहना चाहती हूं, मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. मैं बस मोटी हो गई हूं. उस दिन किसी ने जहीर को बधाई दी थी. क्या हम अपनी शादी एंजॉय नहीं कर सकते?". जहीर ने तब मजाक में कहा, अगले दिन से उनकी डाइट शुरू हो गई.

ट्रेवल में बीजी है कपल 

सोनाक्षी ने कहा, अभी सिर्फ़ चार महीने हुए हैं, हम वाकई बहुत ज़्यादा ट्रैवल करने में बिजी हैं. हम मौज-मस्ती कर रहे हैं और लोगों का लंच और डिनर खत्म ही नहीं हो रहा है. जहीर ने फिर मजाक करते हुए कहा, "मज़ेदार बात यह है कि यह कहीं से निकलकर आया. हमारे कुत्ते के साथ हमारी एक फोटो थी और वे कह रहे थे कि 'ओह वो प्रेग्नेंट है'. मुझे ऐसे लगा था कि इसे कैसे रिलेट कर सकते हैं". इस पर सोनाक्षी ने कहा- लोग पागल हैं.

कुछ महीने पहले हुई है शादी 

बता दें सोनाक्षी और जहीर ने साल सालों तक डेट करने के बाद 23 जून को शादी की थी. ये एक इंटीमेट वेडिंग थी. उसके बाद उन्होंने एक रिसेप्शन होस्ट किया था, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुई थीं. सोनाक्षी और जहीर की शादी की फोटोज खूब वायरल हुई थीं. दोनों सोशल मीडिया पर भी आए दिन कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में कैसे लोग कर रहे अपने खाने-पीने का इंतजाम, Ground Report से समझिए