कुंडली देखी है मैंने आपकी...पारस छाबड़ा ने कर दी थी शेफाली जरीवाला के मौत की भविष्यवाणी? वीडियो हो रहा वायरल

शेफाली जरीवाला का कथित तौर पर कार्डियक अरेस्ट से शुक्रवार देर रात अंतिम संस्कार हो गया है. वहीं शनिवार को परिवार और पति पराग त्यागी की मौजूदगी में अंतिम संस्कार हुआ. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Paras Chhabra Predicts Shefali Jariwala Sudden Death : पारस छाबड़ा का शेफाली जरीवाला की मौत की भविष्यवाणी का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्हें कांटा लगा गाने के लिए जाना जाता था. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उन्हें मुंबई वाले घर पर दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद एक्ट्रेस के हस्बैंड पराग त्यागी उन्हें अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस चौंकाने वाली खबर के बीच एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शेफाली जरीवाला को पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में देखा जा सकता है. वीडियो में पारस को उनकी 'कुंडली रीडिंग' के आधार पर उनके “अचानक निधन” का हिंट देते देखा जा सकता है.

पारस छाबड़ा ने किया था शेफाली जरीवाला की मौत का प्रीडिक्शन

वीडियो में वह कहते हैं, आपके 8वें घर में चंद्र, बुध और केतु बैठे हुए हैं. चंद्र और केतु का कॉम्बिनेशन सबसे बुरा होता है. 8वां घर भी हानि की तरफ इशारा करता है. अचानक निधन, फेम, छिपी हुई मिस्ट्री, तांत्रिक से जुड़ी बातें. आपके लिए चंद्र और केतु का बुरा तो है ही और साथ में बैठ गया है बुद्ध. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

इन सबके बीच सोशल मीडिया पर शेफाली जरीवाला का एक वीडियो पारस छाबड़ा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, अगला साल अब कभी नहीं आएगा. इस वीडियो को देख फैंस भी इमोशनल हो गए हैं. 

शेफाली जरीवाला के अंतिम संस्कार में पैपराजी पर भड़के पारस छाबड़ा

बीते दिन शेफाली जरीवाला का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें बिग बॉस 13 के कई एक्स कंटेस्टेंट को देखा गया, जिनमें शहनाज गिल से लेकर आरती सिंह शामिल थे. वहीं इस दौरान पारस छाबड़ा से पैपराजी ने सवाल किए तो उन्हें गुस्सा आ गया और ये सुबह वाली न्यूज बहुत ही बेकार न्यूज है. ये जो कुत्तों वाली न्यूज है कि कुत्ते को लेके घुमा रहे हैं सुबह सुबह. क्या करे फिर बंदा? बहुत ही बेकार न्यूज करते हो आप लोग. और बोलना क्या है. इस पर पैपराजी ने कहा, काम कर रहे हैं, जिस पर पारस छाबड़ा कहते हैं हां नेगेटिव न्यूज ला रहे हैं आप लोग.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND Vs PAK BREAKING News: Team India का 'तूफ़ान' फिर उड़ेगा पाकितान