महाभारत होगी आमिर खान की आखिरी फिल्म! बोले- इसके बाद कुछ नहीं बचेगा...

आमिर खान, जो सितारे जमीन पर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. उन्होंने हाल ही में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत के बारे में बात की है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Aamir Khan last film: आमिर खान ने महाभारत को लेकर कही ये बात
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर के लिए तैयार हैं. इसके अलावा वह अपने ड्रीम फिल्म महाभारत पर काम कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने हिंट दिया है कि यह बड़ी फिल्म उनकी आखिरी फिल्म हो सकती है. राज शमानी को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि वह अपनी आखिरी फिल्म कैसी चाहते हैं. उन्होंने महाभारत के बारे में बात करते हुए कहा कि वह हमेशा से इसे बनाना चाहते थे. उन्होंने कहा, "यह लेयर्ड है, इसमें भावनाएं हैं, इसका दायरा है, जो कुछ भी आप दुनिया में पाते हैं, वह आपको महाभारत में मिलेगा." 

आमिर खान ने हिंट देते हुए कि महाभारत उनकी आखिरी फिल्म हो सकती है. उन्होंने कहा,"शायद ऐसा करने के बाद मुझे लगेगा कि मेरे पास करने के लिए कुछ नहीं बचा है. मैं इसके बाद कुछ नहीं कर सकता, क्योंकि इस फिल्म की सामग्री ऐसी ही होने वाली है. मुझे उम्मीद है कि मैं अपने जूते पहने हुए ही मरूंगा, लेकिन चूंकि आप पूछ रहे हैं, इसलिए यह एक ऐसी चीज है, जिसके बारे में मैं सोच सकता हूं. शायद इसके बाद मुझे ऐसा लगता है कि मुझे और कोई चीज करने की जरुरत नहीं है. 

आमिर ने ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर' से इस बारे में भी बात की थी कि यह प्रोजेक्ट कितना बड़ा होगा. उन्होंने कहा, “यह मेरी सबसे बड़ी महत्वाकांक्षाओं में से एक है और कहानी लिखने में ही सालों लग जाएंगे.” जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इसमें एक्टिंग करेंगे, तो उन्होंने कहा, “हम देखेंगे कि हमें किस भूमिका के लिए कौन उपयुक्त है.” 

Advertisement

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह बड़ी फिल्म का निर्देशन करेंगे, तो आमिर ने कहा कि ‘महाभारत' एक ऐसी कहानी है जिसे एक बार में नहीं बताया जा सकता. हालांकि यह कहना जल्दबाजी होगी कि वह निर्देशक होंगे या नहीं, उन्होंने बताया कि कहानी कई फिल्मों में बनाई जाएगी. इसलिए, इसे एक निश्चित समय के भीतर पूरा करने के लिए, उन्हें एक से ज्यादा निर्देशकों की जरुरत होगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
President Murmu ने Ujjwal Nikam, Harshvardhan Shringla समेत 4 लोगों को राज्यसभा के लिए किया मनोनीत