कंगना रनौत से पूछा 'क्या आपकी शादी की खबर सही है?' तो एक्ट्रेस बोलीं- खुशखबरी

कंगना रनौत से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा गया. उसका उन्होंने कुछ इस तरह जवाब दिया कि आप भी रह जाएंगे हैरान.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
क्या शादी करने जा रही हैं कंगना रनौत?
नई दिल्ली:

हाल ही में कुछ पैपराजी के मुताबिक मुंबई वाले कंगना रनौत के ऑफिस 'मणिकर्णिका फिल्म्स' को गेंदे के फूलों और लाइट्स के साथ सजाया गया था. जो किसी सेलिब्रेशन की तरफ इशारा कर रहे थे. इसके बाद बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत को खुद मीडिया के साथ बातचीत करते हुए और उन्हें इनवाइट कार्ड देते हुए भी देखा गया. हालांकि जब मीडिया पर्सन्स ने उनसे इस खास सेलिब्रेशन की वजह जाननी चाही, तो उन्होंने ज्यादा कुछ न बताते हुए कहा कि वह कुछ खुश खबरी शेयर करने वाली हैं.

वहीं दूसरी तरफ अफवाह है कि कंगना रनौत शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. लेकिन क्या यह वाकई सच है? आखिर कौन है वह लकी इंसान जिसे बॉलीवुड की क्वीन ने चुना है अपना हमसफर? और क्या है शादी की डेट? बेशक सवाल ढेरों हो सकते हैं लेकिन यह वीडियो उनके प्रोडक्शन हाउस की अगली फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' से जुड़ी खबर को लेकर है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं और यह 23 जून को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है. 

कंगना रनौत ने हाल ही में बतौर डायरेक्टर अपनी फिल्म इमर्जेंसी की शूटिंग पूरी की है. जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. इस तरह वह एक बार फिर शानदार एक्टिंग के साथ दर्शकों के सामने लौटेंगी.
 

Featured Video Of The Day
Sambhal के सांसद Zia Ur Rehman Barq के खिलाफ मुसीबतों के 3 मामले कौन-कौन हैं? | Khabron Ki Khabar