16 साल पहले काजोल ने 400 करोड़ी इस मूवी को किया था रिजेक्ट, करीना कपूर को मिला रोल, बनी बॉलीवुड कल्ट क्लासिक

16 साल पहले एक ब्लॉकबस्टर फिल्म आई थी, जिसे काजोल ने रिजेक्ट कर दिया था. इस फिल्म ने उस समय 400 करोड़ से अधिक की कमाई की थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
16 साल पहले काजोल ने 400 करोड़ी इस मूवी को किया था रिजेक्ट, करीना कपूर को मिला रोल, बनी बॉलीवुड कल्ट क्लासिक
इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को ठुकरा चुकी है काजोल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और अजय देवगन की वाइफ काजोल इन दिनों अपनी आने वाली हॉरर मूवी 'मां' को लेकर काफी चर्चाओं में है. मूवी के प्रमोशन के लिए काजोल रोज किसी न किसी इवेंट का हिस्सा बनती हैं और कहीं न कहीं उनके करियर से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने एक ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर सभी फैंस के होश उड़ गए. काजोल ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने राजकुमार हिरानी और आमिर खान की मूवी '3 इडियट्स' को करने से मना कर दिया था. यानी इस मूवी में जो किरदार करीना कपूर ने निभाया है, वो किरदार पहले काजोल को ऑफर हुआ था. लेकिन उन्होंने इस ऑफर को नकार दिया था. हालांकि, इस बात का आज भी उन्हें कोई अफसोस नहीं है.

काजोल ने क्यों किया 3 इडियट्स मूवी से इंकार?

काजोल ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि वे फिल्मों में अपने रोल्स को काफी सोच समझकर चुनती हैं. बीते समय में उन्होंने अपने रोल और अभिनय से बॉलीवुड जगत में एक अलग पहचान बनाई है. उन्होंने बताया कि '3 इडियट्स' मूवी रिजेक्ट करने का उन्हें थोड़ा भी मलाल नहीं है. एक्ट्रेस के मुताबिक, जब उन्हें किसी फिल्म की कहानी पसंद नहीं आती है तो वो उसे मना करने में जरा सा भी वक्त नहीं लगाती हैं. काजोल ने कहा ऐसा कई बार हो चुका है. इसका सटीक उदाहरण '3 इडियट्स' मूवी है.

काजोल ने क्या कहा?

काजोल ने आगे इंटरव्यू में बताया कि उन्हें इस मूवी को रिजेक्ट करने का आज भी कोई अफसोस नहीं है. मुझे लगता है ये उनकी फिल्म थी. वो कहते हैं न कि जिसका लिखा हुआ है उसी को मिलता है. मुझे ऐसा लगता है मैने उन फिल्मों के बिना भी अपने करियर में काफी अच्छा काम किया है. आपको बता दें कि 3 इडियट्स मूवी में लीड एक्ट्रेस का किरदार करीना कपूर ने निभाया था जो पहले काजोल को ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया.

3 इडियट्स मूवी की कमाई

राजकुमार हिरानी और एक्टर आमिर खान की ब्लॉकबस्टर मूवी 3 इडियट्स ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. 55 करोड़ की लागत के साथ तैयार इस मूवी ने उम्मीद से शानदार कमाई की थी. जहां भारत में इस मूवी ने 202 करोड़ का शानदार बिजनेस किया था तो वहीं वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने 460 करोड़ रुपए की कमाई की थी. 3 इडियट्स मूवी में आमिर खान, करीना कपूर के अलावा आर माधवन, शरमन जोशी भी लीड रोल में नजर आए थे. 



 

Featured Video Of The Day
क्या आलीशान बंगले के मामले में Delhi की CM रेखा गुप्ता भी Kejriwal के नक्शेकदम पर चल पड़ी हैं?
Topics mentioned in this article