'रांझणा' की सीक्वल है धनुष-कृति की फिल्म 'तेरे इश्क में'? निर्देशक आनंद एल राय ने किया खुलासा

14 नवंबर को फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस मौके पर निर्देशक आनंद एल राय के साथ फिल्म की स्टारकास्ट- कृति सैनन और धनुष भी मौजूद रहे. ट्रेलर लॉन्च के दौरान सबसे चर्चित सवाल यही रहा कि क्या यह फिल्म ‘रांझणा’ का सीक्वल है?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आनंद एल राय की फिल्म तेरे इश्क में जल्द होगी रिलीज

मुंबई में 14 नवंबर को फिल्म ‘तेरे इश्क में' का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस मौके पर निर्देशक आनंद एल राय के साथ फिल्म की स्टारकास्ट- कृति सैनन और धनुष भी मौजूद रहे. ट्रेलर लॉन्च के दौरान सबसे चर्चित सवाल यही रहा कि क्या यह फिल्म ‘रांझणा' का सीक्वल है? क्योंकि दर्शक धनुष और आनंद की जोड़ी को फिर से एक लव स्टोरी में देखकर यही मान बैठे थे कि शायद कहानी आगे बढ़ रही है. जब मीडिया ने इस पर सीधे सवाल किए, तो आनंद एल राय ने बिल्कुल स्पष्ट जवाब दिया.

उन्होंने कहा, "इस फिल्म में वही जुनून और इमोशन है जो ‘रांझणा' में था. लेकिन कहानी पूरी तरह नई है. हां, मेरा लीड हीरो फिर से धनुष है, बस इतनी ही समानता है. इसके अलावा ‘तेरे इश्क में' का रांझणा से कोई लेना-देना नहीं है. यह अपनी जगह एक नई और अलग फिल्म है".

क्या धनुष को डेट्स देना आसान होता है?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल और उठा कि क्या आनंद को धनुष की डेट्स आसानी से मिल जाती हैं? क्योंकि धनुष हिंदी फिल्में बहुत कम करते हैं और ‘रांझणा' उनके हिंदी करियर की बड़ी हिट रही है, इसलिए माना गया कि शायद धनुष उनके लिए तुरंत हां कर देते होंगे. इस पर आनंद एल राय ने मुस्कुराते हुए कहा, "रिश्ता कायम होने के बाद चीजें आसान हो जाती हैं. अब तो हमारे प्यार और बॉन्ड की वजह से मुझे कहानी ज्यादा सुनानी नहीं पड़ती. लेकिन पहली बार भी जब मैं और हिमांशु इनसे मिले थे, तब भी 10–15 मिनट में इन्होंने कह दिया था- मैं फिल्म कर रहा हूं. तभी समझ गया था कि मेरे पास एक एक्टर नहीं, भाई आ रहा है".

आपको बता दें कि ‘तेरे इश्क में' 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के लेखक हैं हिमांशु शर्मा. ट्रेलर देखकर ही लगता है कि उनके लिखे डायलॉग्स इस बार भी दमदार, देसी और ताली-सीटी रुकने न देने वाले साबित होंगे.
 

Featured Video Of The Day
Putin India Visit:राष्ट्रपति भवन में President Droupadi Murmu से मिलेंगे पुतिन, देखें तैयारी|PM Modi
Topics mentioned in this article