इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली हाल ही में चर्चा में रहे जब उन्होंने एक्ट्रेस अवनीत कौर के फोटोशूट को लाइक कर दिया था. हालांकि क्रिकेटर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साफ किया था कि यह अल्गोरिथम के कारण हुआ था और कयास लगाने से मना किया था. लेकिन सिंगर राहुल वैद्य ने इस पर अपना रिएक्शन दिया और उन्हें ब्लॉक करने पर भी बात की. लेकिन अब हाल ही में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पब्लिक अपीयरेंस देते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्ट्रेस को जब विराट कार से उतरते वक्त हाथ देते हैं तो वह उनका हाथ नहीं पकड़ती, जिसके चलते फैंस के बीच चर्चा शुरू हो गई है कि वह गुस्से में हैं.
वीडियो में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बेंगलुरू के एक रेस्टोरेंट में स्पॉट होते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इसका एक वीडियो एक फैन पेज ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयपर किया, जिसमें अनुष्का शर्मा कार से उतरते हुए दिख रही हैं. जबकि विराट कोहली उनका इंतजार कर रहे हैं. हालांकि एक्ट्रेस पति का हाथ नहीं पकड़ती और रेस्टोरेंट में जल्दी से चली जाती हैं. जबकि विराट कोहली उनके पीछे चलते हुए नजर आते हैं. इस दौरान बेज कलर के जंपसूट में अनुष्का और विराट कोहली वाइट टीशर्ट और ब्लैक ट्रैक ट्राउजर्स में नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, ये मैं क्या देख रहा हूं. उन्होंने विराट का हाथ नहीं पकड़ा. दूसरे यूजर ने लिखा, अनुष्का शर्मा में एटीट्यू़ड है. जबकि तीसरे यूजर ने लिखा, अवनीत कौर के कांड के बाद भाभी गुस्सा हैं. हालांकि कुछ फैंस ने इस वीडियो को डिलीट करने के लिए कहा और यह भी बताया कि उनके ढंग को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, भाई डिलीट कर दे. 5 सेकंड के वीडियो से अनुष्का को लोग बुरा बोल रहे हैं.
गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली कथित तौर पर बच्चों वामिका और अकाय कोहली के साथ लंदन शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं वह काफी समय से लाइमलाइट से दूर भी हैं.