'तुम लड़की हो?' Irrfan के बेटे को मेकअप के लिए किया ट्रोल, बाबिल ने दिया ये जवाब...

इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल (Babil) ने अपनी हालिया पोस्ट के जरिए ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बाबिल (Babil) की इंस्टाग्राम पोस्ट हुई वायरल
नई दिल्ली:

दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल (Babil) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. वो अकसर अपने दिलचस्प पोस्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं. बाबिल (Babil) को इस दौरान ट्रोल का भी सामना करना पड़ता है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में खुलासा किया है कि उन्हें स्कीन केयर और मेकअप पसंद है, लेकिन कई लोग इस पर पूछते हैं कि "क्या तुम लड़की हो?" बाबिल (Babil) ने ये बातें वीडियो के कैप्शन में लिखी हैं. उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

बाबिल (Babil) ने वीडियो शेयर कर लिखा: "क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि जब मैं बाहर जाने से पहले फेस मास्क या मेकअप लगाता हूं. तो कुछ लोग अभी भी पूछेंगे, "क्या तुम लड़की हो?"  मुझे लगता है कि प्रत्येक व्यक्ति एक लौकिक द्वंद्व से बना है, जो आपको सही मायने में एक पुरुष बनाता है और वह आपके भीतर की महिला को पहचान रहा है. आप तब तक पुरुष नहीं हैं, जब तक आप अपनी स्त्री आयाम को महसूस नहीं करते हैं, क्योंकि यह वास्तव में विषाक्त बहादुरता है."

बाबिल (Babil) ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा: मुझे अपने स्किन की देखभाल करना पसंद है, मुझे सेक्सी दिखना पसंद है, मुझे महिलाओं से प्यार है. और मुझे पुरुष होना पसंद है." बाबिल ने इस तरह उन लोगों को जवाब दिया है, जो उनके स्किन केयर को लेकर ट्रोल करते हैं. बाबिल ने वैलेंटाइन डे पर अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो अपने स्किन पर फेस मास्क लगाए दिखे थे.  बता दें कि बाबिल फिलहाल लंदन में फिल्म और एक्टिंग की पढ़ाई कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
New Year में बढ़ गए हैं Israel के हमले, Gaza के शरणार्थी शिविरों में भरा बारिश का पानी | NDTV Duniya