इरफान खान के बेटे Babil को देख फैन्स के उड़े होश, PHOTO हुई वायरल तो बोले- वही आंखें वहीं स्माइल

इरफान खान के बड़े बेटे बाबिल बिलकुल उन्हीं की तरह डैशिंग दिखते हैं. उनकी कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देखने के बाद लोग हैरान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इरफान खान के बेटे बाबिल की फोटो हुई वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की कमी अब भी इंडस्ट्री में खूब खलती है. इरफान खान एक ऐसे अभिनेता थे, जो अपने अभिनय के दम पर हर किसी का दिल जीत लेते थे. इरफान खान भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके बेटे बाबिल को देखकर बिल्कुल इरफान खान के ही होने का एहसास होता है, क्योंकि बाबिल भी बिल्कुल अपने पिता की तरह ही दिखते हैं. इरफान खान के बेटे बाबिल की कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर इरफान खान के फैंस को उनकी याद आ गई है और वे बाबिल को अपने पापा की टू कॉपी बता रहे हैं.

इरफान खान के बेटे बाबिल की जो तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई हैं, इन तस्वीरों में बाबिल बिल्कुल अपने पापा इरफान की तरह ही एकदम टॉल यानी कि लंबे नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में बाबिल बिल्कुल अपने पिता इरफान की तरह ही हैंडसम भी दिख रहे हैं. बाबिल तस्वीरों में ट्रैक-सूट पहने हुए दिख रहे हैं. उनके साथ में आध्या आनंद नाम की एक लड़की भी नजर आ रही है, जो कि वीडियो के कैप्शन के अनुसार 15 साल की एक स्कूल स्टूडेंट है और वह टाइम निकालकर शूटिंग भी करती है.

Advertisement

सोशल मीडिया में इरफान खान के बेटे बाबिल की तस्वीरें फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं. फैंस इन तस्वीरों को लाइक कर रहे हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं. इन तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए बहुत से फैंस ने लिखा है कि बाबिल बिल्कुल अपने पापा इरफान की टू कॉपी हैं. वहीं, कई यूजर्स ने कमेंट में लिखा है कि बाबिल को देखकर इरफान खान की याद आ जाती है. गौरतलब है कि सोशल मीडिया में समय-समय पर बाबिल की तस्वीरें और उनके वीडियोज देखने के लिए मिल जाते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Donald Trump के दौर में लैंगिक पहचान अब सिर्फ़ दो होंगी, पुरुष या महिला | Two Gender Policy | NDTV