इरफान खान की फिल्मों के बिजनेस के आगे फीके हैं सलमान-आमिर और शाहरुख, पढ़ें 20 सदाबहार डायलॉग

इरफान खान की जो खासियत उन्‍हें औरों से जुदा करती थी, वो थी उनकी संवाद अदायगी. वो जिस तरह सहजता से प्रेमिका के कान में रोमांटिक लाइनें फुसाफुसा कर बोलते थे, उसी सहजता से वो धमकी भी देते थे. उनके जन्मदिन पर उनकी ही फिल्‍मों के कुछ बेहतरीन डायलॉग...

Advertisement
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

इरफान खान बॉलीवुड के ऐसे खान थे जिनकी फिल्में 100, 200 या 300 करोड़ रु. की कमाई की दौड़ में शामिल नहीं थी बल्कि उनकी फिल्मों की कमाई सुनकर तो अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाएंगे. जी हां, इरफान की फिल्में ‘लाइफ ऑफ पाइ' या ‘जुरासिक वर्ल्ड' की कमाई का आंकड़ा सुनेंगे तो सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान को भूल जाएंगे. दुनियाभर में इन फिल्मों ने कई हजार करोड़ रु. का बिजनेस किया था. आज  दिवंगत एक्टर का जन्मदिन है. इरफान खान ऐसे अभिनेता थे, जिन्हें इस बात की परवाह नहीं रहती थी कि किरदार कैसा है. कैसा भी रोल हो, उसे वो शिद्दत के साथ निभा सकते थे. उनकी जो खासियत उन्‍हें औरों से जुदा करती थी, वो थी उनकी संवाद अदायगी. वो जिस तरह सहजता से प्रेमिका के कान में रोमांटिक लाइनें फुसाफुसा कर बोलते थे, उसी सहजता से वो धमकी भी देते थे और किसी की कनपटी पर रिवॉलवर रख देते थे. उनके जन्मदिन पर उनकी ही फिल्‍मों के कुछ बेहतरीन डायलॉगः

1- गुंडे
"पिस्तौल की गोली और लौंडिया की बोली जब चलती है, तो जान दोनों में ही खतरे में होती है."

2- डी-डे
"गलतियां भी रिश्‍तों की तरह होती हैं, करनी नहीं पड़ती, हो जाती है."

3-  जज़्बा
"शराफत की दुनिया का किस्‍सा ही खतम, अब जैसी दुनिया वैसे हम."

4- पान सिंह तोमर
"बीहड़ में बागी होते हैं, डकैत मिलते हैं पार्लियामेंट मां."

5- साहेब बीवी और गैंगस्टर
"हमारी तो गाली पर भी ताली पड़ती है."

6- तलवार
"किसी भी बेगुनाह को सजा मिलने से अच्छा है दस गुनहगार छूट जायें."

7- कसूर
"आदमी जितना बड़ा होता है.. उसके छुपने की जगह उतनी ही कम होती है."

8- द किलर
"बड़े शहरों की हवा और छोटे शहरों का पानी, बड़ा खतरनाक होता है."

9- ये साली जिंदगी
"लोग सुनेंगे तो क्‍या कहेंगे, चू#$%$  आशिकी के चक्कर में मर गया, और लौन्डिया भी नहीं मिली."

10- चॉकलेट
"शैतान की सबसे बड़ी चाल ये है कि वो सामने नहीं आता."

11- हैदर
"आप जिस्म है तो मैं रुह, आप फानी में लफानी."

12- लाइफ इन मेट्रो
"ये शहर हमें जितना देता है, बदले में कहीं ज्‍यादा हम से ले लेता है.''

13- हासिल
"और जान से मार देना बेटा, हम रह गये ना, मारने में देर नहीं लगायेंगे, भगवान कसम."

14- पीकू
डेथ और शिट, किसी को, कहीं भी, कभी भी, आ सकती है."

15- द लंच बॉक्स
"आई थिंक वी फॉरगेट थिंग्‍स इफ देयर इज नो बॅडी टू टेल देम."

16- लाइफ ऑफ पाई
"हंगर कैन चेंज एवरीथिंग यू थॉट यू न्यू आउट युअरसेल्‍फ."

17- जुरासिक वर्ल्‍ड
"द की टू ए हैप्‍पी लाइफ इज टू एक्‍सेप्‍ट यू आर नेवर एक्‍चुअली इन कंट्रोल."

18- मदारी
"तुम मेरी दुनिया छीनोगे, मैं तुम्‍हारी दुनिया में घुस जाऊंगा."

19- हिंदी मीडियम
"एक फ्रांस बंदा, जर्मन बंदा स्‍पीक रॉन्‍ग इंग्‍लिश, वी नो प्रॉब्‍लम, एक इंडियन बंदा से रॉन्‍ग इंग्‍लिश, बंदा ही बेकार हो जाता है जी."

20- करीब करीब सिंगल
"टोटल तीन बार इश्‍क किया, और तीनों बार ऐसा इश्‍क मतलब जानलेवा इश्‍क, मतलब घनघोर हद पार."

Featured Video Of The Day
NIA ATS Raids: Delhi के Old Mustafabad से एक संदिग्ध गिरफ्तार, पूछताछ जारी