आइरिस म्यूजिक लेबल का नया गाना 'नैनों में' रिलीज, लोगों के दिलों को छू रही अर्पिता मुखर्जी-संकल्प श्रीवास्तव की आवाज

'नैनों में' कल यानी 29 सितंबर 2023 को आइरिस म्यूजिक के ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है इस गाने पर लोग ढेर सारा प्यार बरसा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नैनों में गाना कल यानी 29 सितंबर को हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

सुप्रसिद्ध म्यूजिक लेबल आइरिस म्यूजिक अपने धमाकेदार और सुंदर गानों के लिए जाना जाता है. 'शुक्रिया,' 'चल बादल बादल, 'राम ही हैं' और महादेव शंभू' जैसे लोकप्रिय संगीत देने वाला म्यूजिक लेबल आइरिस म्यूजिक एक बार फिर 'नैनों में' नामक गाना लेकर आ गया है. 'नैनों में' कल यानी 29 सितंबर 2023 को आइरिस म्यूजिक के ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है इस गाने पर लोग ढेर सारा प्यार बरसा रहे हैं.

आपको बता दें कि 'नैनों में' गाने को गाने वाले दोस्ताना जोड़ी संकल्प श्रीवास्तव और अर्पिता मुखर्जी द्वारा गाया गया है. संकल्प श्रीवास्तव और अर्पिता मुखर्जी द्वारा म्यूजिकल शडुओ और रवी राकेश द्वारा लिखा गया है, जो एक एक मेलोडियस संगीत का वादा करता है. यह गाना सिर्फ संगीत नहीं है बल्कि यह आइरिस म्यूजिक की असीमित म्यूजिकल यात्राओं के प्रति उनकी प्रतिबद्धता भी है.

आइरिस म्यूजिक लेबल के हर गाने की तहत यह गाना भी दर्शकों को खूब पसन्द आ रहा है. संकल्प श्रीवास्तव और अर्पिता मुखर्जी की आवाज से चार चांद लगे इस गाने को देखने का इंतजार अब खत्म हुआ क्योंकि गाना यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. 

Featured Video Of The Day
Trump invites Putin to Gaza Board of Peace: Ukraine War के बीच America का Neocolonial Plan?