Ira Khan ने पहनी बॉयफ्रेंड की मम्मी की दी हुई साड़ी, फोटो शेयर कर बोलीं- हर संडे पहनूंगी

आमिर खान की बेटी आइरा खान ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर साड़ी में फोटो शेयर की है. इस फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. खास बात यह है कि यह साड़ी उनके बॉफ्रेंड नुपुर शिखरे की मां की है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Ira Khan
नई दिल्ली:

आमिर खान की बेटी आइरा खान ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर साड़ी में फोटो शेयर की है. इस फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. खास यह है कि यह साड़ी उनके बॉफ्रेंड नुपुर शिखरे की मम्मी की है. एक तस्वीर में वह नूपुर की मां के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. कैप्शन में Ira Khan ने लिखा है, उन्होंने जो साड़ी पहनी है वह उन्हें उनके बॉयफ्रेंड की मां ने दी है. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘बॉम्बे की खादी सूती साड़ी. रविवार की शुभकामनाएं. प्रीतम शिखरे साड़ी के लिए धन्यवाद.'

इस फोटो को पोस्ट करते हुए Ira Khan ने लिखा है कि उन्हें साड़ी पहनना बेहद पसंद है और वह हर रविवार को कुछ घंटों के लिए साड़ी पहनेंगी. कई फोटो उन्होंने अपनी मां रीना की साड़ी में भी शेयर की है. आइरा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन फोटो वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इरा फैंस से डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ संबंधी मुद्दों पर भी बात करती हैं.

बता दें कि Ira Khan आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता के दो बच्चों में सबसे छोटी हैं. आमिर ने रीना से तलाक के बाद फिल्म निर्माता किरण राव से शादी कर ली थी, लेकिन 15 साल बाद आमिर और किरण अलग हो गए. दोनों ने पिछले साल जुलाई में तलाक की जानकारी दी. दोनों के एक बेटा आजाद है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो इरा ने यूरिपिड्स के साथ निर्देशन की शुरुआत की, जिसमें हेजल कीच मुख्य भूमिका में थीं. इरा ने संगीत का अध्ययन किया है, जबकि उनके भाई जुनैद अक्सर फिल्म निर्माण में पिता आमिर खान की सहायता करते हैं. 
 

Advertisement

Looop Lapeta की एक्ट्रेस Taapsee Pannu, एक्टर Tahir Raj Bhasin और डायरेक्टर Aakash Bhatia से बातचीत

Featured Video Of The Day
Delhi: Mahila Samman Yojana और Sanjivani Yojana का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे मिलेगा पैसा | AAP