Ira Khan ने शेयर की बॉयफ्रेंड नूपुर शिखर के साथ लेटेस्ट फोटो, क्यूटनेस ने जीता फैंस का दिल

Ira Khan: आइरा खान और नूपुर शिखर ने हाल ही में सगाई की है. दोनों अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक दूसरे का साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं. आइरा खान ने अपने मंगेतर नूपुर शिखर के साथ अपनी दो लेटेस्ट फोटो शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Ira Khan: आइरा खान ने शेयर की बॉयफ्रेंड नूपुर शिखर के साथ फोटो
नई दिल्ली:

आइरा खान और नूपुर शिखर ने हाल ही में सगाई की है. दोनों अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक दूसरे का साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं. आइरा खान ने अपने मंगेतर नूपुर शिखर के साथ अपनी दो लेटेस्ट फोटो शेयर की है. तस्वीरों में आइरा खान को नूपुर शिखर को गले लगाते और उनकी तरफ देखते हुए देखा जा सकता है. इस बीच नूपुर खान को कॉफी मग पकड़े और आइरा खान को पीछे देखते हुए देखा जा सकता है. दोनों को एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है.

दूसरी तस्वीर में आइरा और नूपुर को आइरा की घड़ी को देखते हुए देखा जा सकता है. आइरा ने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, "हे", इसके कैप्शन में उन्होंने एक किसिंग इमोजी शेयर की है. नूपुर ने आइरा के पोस्ट का तुरंत जवाब दिया. उन्होंने कमेंट सेक्शन में दिल और किसिंग इमोजी के साथ लिखा, "हाय बेब्स, आई लव यू." 

Advertisement
Advertisement

आइरा खान अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नुपुर शिखर के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. कुछ दिनों पहले आइरा ने नूपुर शिखर के साथ कार्ड खेलते हुए खुद की कुछ तस्वीरें शेयर की थी. नूपुर शिखर ने सितंबर में आइरा खान को इटली में एक साइकिलिंग इवेंट में रोमांटिक तरीके से प्रपोज किया था. कपल ने इस खास पल का वीडियो फैंस के साथ भी शेयर किया था. बता दें कि आइरा खान आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं. आइरा खान कुछ सालों से सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखर को डेट कर रही हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के उन पतियों की कहानी जिन्हें लगता है कि शादी एक आतंकवादी घटना है?