Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: बेटी आइरा की शादी में एक्स वाइफ संग आमिर खान ने दिए पोज, देखें PICS

Ira Khan Nupur Shikhare Wedding Pics: आइरा खान और नुपूर शिखारे शादी के बाद फैमिली के साथ पैपराजी के सामने पोज देते हुए नजर आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आमिर खान ने एक्स पत्नियों के साथ दिए बेटी आइरा की शादी में पोज
नई दिल्ली:

Ira Khan Nupur Shikhare Wedding Pics: आइरा खान और नुपूर शिखारे की शादी हो गई है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं. इसी बीच पैपराजी को पोज देते हुए कपल ने फैमिली संग खूब तस्वीरें खिचवाईं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं क्योंकि इनमें केवल आइरा खान नहीं बल्कि आमिर खान अपनी एक्स वाइफ्स के साथ भी पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.  

वेडिंग सेरेमनी में आइरा खान और नुपुर शिखारे अपनी फैमिली के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. 

पैपराजी के सामने आइरा के माता-पिता आमिर खान, रीना दत्ता और भाई जुनैद और आजाद को एक साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. 

इसके अलावा कुछ तस्वीरों में आमिर खान को उनकी पूर्व पत्नी किरण राव और रीना दत्ता के साथ भी देखा जा सकता है. 

लुक की बात करें तो आइरा हल्के गुलाबी और नीले रंग के ट्रैडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दूल्हे नुपुर ने नीले रंग के कुर्ते में उन्हें कॉम्प्लीमेंट करते हुए नजर आ रहे थे. 

आमिर खान की बात करें तो वह शादी के लिए सेहरा के साथ ट्रैडिशनल आउटफिट में नजर आए. 

गौरतलब है कि साल 2022 में आइरा खान ने नुपूर शिखारे से सगाई की थी, जिसके बाद अब उन्होंने फैमिली और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाई, जिसकी वीडियो भी सामने आई थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident : किसने उड़ाई आग की अफवाह | Pushpak Express News | News Headquarter