Ira Khan Haldi Function: आइरा खान की हल्दी में मराठी लुक में पहुंची किरण राव, ट्रेडिशनल लुक से जीत लिया दिल, VIDEO वायरल

Ira Khan Haldi Function: आमिर खान की लाडली आइरा खान जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं. खबरों के मुताबिक इसी हफ्ते आइरा और उनके मंगेतर नुपुर शिखरे शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Ira Khan Haldi Function: आज है आइरा खान का हल्दी फंक्शन
नई दिल्ली:

Ira Khan Haldi Function: आमिर खान की लाडली आइरा खान (Ira Khan) जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं. खबरों के मुताबिक इसी हफ्ते आइरा (Ira Khan Wedding) और उनके मंगेतर नुपुर शिखरे शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. ऐसे में पापा आमिर खान की खुशी तो सातवें आसमान पर है. शादी के पहले की रस्में शुरू भी हो चुकी हैं. हल्दी के फंक्शन के लिए मेहमान नुपुर शिखरे के घर पहुच रहे हैं. इस बीच आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव भी हल्दी के फंक्शन में शामिल होने पहुंची, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.

हल्दी फंक्शन में पहुंची किरण राव (Ira Khan Haldi Function)

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में किरण पर्पल कलर की सिल्क साड़ी पहने नजर आ रही हैं. किरण ने महाराष्ट्रियन स्टाइल में साड़ी को पहना है और ट्रेडिशनल लुक में वह काफी एलिगेंट नजर आ रही है. अपने ट्रेडिशनल लुक को पूरा करने के लिए किरण ने बालों में गजरा भी लगाया और हाथों में कंगन कैरी किया.

जोरों पर शादी की तैयारियां

बता दें कि आइरा खान और नुपुर शिखरे पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. पिछले साल दोनों की सगाई हुई और अब दोनों शादी करने वाले हैं. आइरा खान और शिखरे दोनों ही परिवारों में शादी का जश्न जोरों पर है. तस्वीरें और वीडियोज में आमिर खान और नुपुर शिखरे का घर खूबसूरत लाइटों से जगमगाता हुआ नजर आ रहा है. आमिर खान के अलावा उनकी एक्स वाइफ और इरा की मां रीना दत्ता के घर पर भी बेटी की शादी की तैयारियां चल रही हैं. 

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | कविता के जरिए बाल विवाह को समाप्त करने की एक पहल!