आमिर खान की बेटी आइरा खान को बॉयफ्रेंड नुपुर ने घुटनों पर बैठ कर पहनाई रिंग, वीडियो में दिखा कपल का क्यूट अंदाज 

आमिर खान की बेटी आइरा खान ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखर से सगाई की है. वे लगभग दो साल तक रिलेशन में रहे, जिसके बाद नुपुर ने एक एथलेटिक इवेंट में घुटने के बल बैठ कर उन्हें रिंग पहनाकर प्रपोज किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आइरा खान को बॉयफ्रेंड नुपुर ने थलेटिक इवेंट में घुटनों पर बैठ कर पहनाई रिंग
नई दिल्ली:

आमिर खान की बेटी आइरा खान ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखर से सगाई की है. वे लगभग दो साल तक रिलेशन में रहे, जिसके बाद नुपुर ने एक एथलेटिक इवेंट में घुटने के बल बैठ कर उन्हें रिंग पहनाकर प्रपोज किया. उन्होंने अपने इस खास मनमोहक पलों वाला एक वीडियो पोस्ट किया और आइरा ने खुशी-खुशी अपनी अंगूठी दिखाई. वीडियो में आइरा खान और नूपुर की एक-दूसरे के साथ आउटिंग की झलक दिख रही है. बैकग्राउंड में नुपुर ने डेविड गुएटा और बेबे रेक्सा का गाना जोड़ा और कैप्शन में लिखा, 'आई एम गुड'.

इससे पहले आइरा ने नूपुर के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें दोनों डेट पर थे. एक तस्वीर में आइरा ने उन्हें किस किया. तस्वीरों को शेयर करते हुए आइरा ने कैप्शन में लिखा, "डेट बाय द ओशन." आइरा खान आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता की बेटी हैं. उनका एक भाई जुनैद खान भी है. आइरा नूपुर को डेट कर रही हैं दोनों ने जून 2022 में दो साल की सालगिरह मनाई. वे सोशल मीडिया पर फैंस से अपनी लाइफ और रिलेशन के बारे में अपडेट शेयर करते रहते हैं. 

अपनी दूसरी सालगिरह पर आइरा ने एक नोट के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं. इसमें लिखा था, "वास्तव में दो साल हो गए हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि यह हमेशा से ऐसा ही था. मैं तुमसे प्यार करती हूं. सच में और जितना मैं प्यार करने में सक्षम हूं." इसका जवाब देते हुए नूपुर ने कमेंट किया था, 'मैं भी तुमसे प्यार करता हूं. यह ऐसा ही होना था, हमने इसे 2 साल पहले ही महसूस किया था."
 

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी