Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: काला चश्मा पहन, अंग्रेजी गाना गुनगुनाते हुए आइरा ने लगाई नुपूर के नाम की मेहंदी, देखें Photos

Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: रजिस्टर्ड मैरिज के बाद आइरा खान और नूपुर शिखरे डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले हैं, जिसकी रस्में अब जोरों पर है. हाल ही में झीलों और पहाड़ों की राजसी नगरी उदयपुर से उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: आइरा खान की मेहंदी सेरिमनी की तस्वीरें वायरल
नई दिल्ली:

Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: नूपुर शिखरे के साथ शादी की खबरों के साथ ही आमिर खान की लाडली लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. कभी उनके दूल्हे यानी कि नूपुर शिखरे की बारात का वीडियो वायरल होता है. जिसमें वो जिम की ड्रेस में ही नजर आते हैं. तो कभी आइरा खान का अंदाज और आमिर खान का डांस सुर्खियां बटोरता है. एक बार फिर आइरा खान का मनमौजी सा अंदाज सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है. ये वीडियो उनकी मेहंदी सेरेमनी का है. आपको बता दें कि आमिर खान की लाडली बिटिया और नुपूर शिखरे 3 जनवरी को कोर्ट जाकर रजिस्टर्ड मैरिज करवा चुके हैं. जिसके बाद एक फंक्शन भी हो चुका है. लेकिन अब बारी ग्रैंड जलसे की है. 10 जनवरी को उदयपुर में दोनों ग्रैंड वेडिंग करने जा रहे हैं.

नूपुर के नाम की सजी मेहंदी

रजिस्टर्ड मैरिज के बाद आइरा खान और नूपुर शिखरे डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले हैं, जिसकी रस्में अब जोरों पर है. हाल ही में झीलों और पहाड़ों की राजसी नगरी उदयपुर से उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं. जिसमें आइरा खान के हाथ पर नूपुर शिखरे के नाम की मेहंदी सज रही है. इन तस्वीरों को देखकर कोई भी ये कह सकता है कि दोनों ही अपने इस खास दिन को और खास महफिल को खूब इंजॉय कर रहे हैं. स्लीवलेस सफेद लिबास के आइरा खान खूबसूरत शेड्स लगाए हुए हैं. जिस पर आस पास के नजारों का रिफ्लेक्शन भी बहुत सुंदर दिख रहा है. ऐसे ही शेड्स में नुपूर शिखरे भी उनके आसपास ही नजर आ रहे हैं. मेहंदी लगाने की शुरुआत आइरा खान की बाहों से हुई है. तीन मेहंदी आर्टिस्ट मिलकर इस क्यूट दुल्हनिया को मेहंदी लगा रही हैं.

Advertisement

यूं झूमती दिखीं आइरा खान

शादी की खुशी होना तो लाजमी है ही. आइरा खान के चेहरे पर इस खुशी की चमक भी साफ नजर आ रही है. जो अपना हर मोमेंट इंजॉय करती दिख रही हैं. आइरा खान का ऐसा ही एक क्यूट वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बैकड्रॉप से सॉन्ग की आवाज सुनाई दे रही है. जिस पर लिप सिंक कर आइरा खान भी मस्ती में झूम रही हैं. डेस्टिनेशन वेडिंग के तहत 8 जनवरी से शुरू हुए कार्यक्रम दस जनवरी के डिनर तक जारी रहेंगे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Donald Trump Declares National Emergency at Mexico Border: America में घुसने वालों सावधान!