IPL 2025 Finale RCB vs PBKS: आईपीएल में जारा की होगी जीत? क्या खत्म होगा 17 साल का इंतजार

प्रीति जिंटा की टीम की तो वो आखिरी बार साल 2014 में फाइनल में आई थी लेकिन इस साल उन्हें अपने वीर यानी वीर जारा के लीड एक्टर शाहरुख खान के हाथों करारी शिकस्त मिली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IPL 2025 फिनाले आज, किसकी होगी जीत ?
Social Media
नई दिल्ली:

IPL 2025 का फिनाले आज (3 जून) पंजाब और बेंगलुरु की टीमों के बीच खेला जाएगा. एक तरफ पंजाब किंग्स हैं तो दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हैं. अगर आप इन दोनों टीमों के पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो प्रीति जिंटा की टीम दूसरी बार फाइनल तक पहुंची है. वहीं RCB तीन बार 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में पहुंची लेकिन घर वापसी खाली हाथ ही हुई.

अब बात करें प्रीति जिंटा की टीम की तो वो आखिरी बार साल 2014 में फाइनल में आई थी लेकिन इस साल उन्हें अपने वीर यानी वीर जारा के लीड एक्टर शाहरुख खान के हाथों करारी शिकस्त मिली. शाहरुख अब तक तीन बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुके हैं वहीं जारा यानी प्रीति जिंटा का खाता अभी खुला नहीं है. अगर प्रीति जिंटा की टीम आज आईपीएल जीत जाती है तो ये उनकी टीम और टीम के कैप्टन श्रेयस अय्यर के लिए एक बड़ी अचीवमेंट होगी. लेकिन ये बता दें कि उन्होंने श्रेयस को भी अपने वीर से ही चुराया है.

फिल्मी फ्रंट पर क्या है सीन ?

वर्कफ्रंट पर देखें तो प्रीति जिंटा जल्द सनी देओल के साथ लाहोल 1947 में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के साथ प्रीति लंबे समय बाद फिल्मी पर्दे पर नजर आने वाली हैं. वहीं शाहरुख खान अपनी बेटी की थियेट्रिकल डेब्यू किंग में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा और भी कई नाम सामने आ रहे हैं. देखना होगा कि किंग जब पर्दे पर आती है तो दर्शकों को कितना इंप्रेस कर पाती है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: NDA या महागठबंधन, पहले चरण में किसका पलड़ा भारी? | Khabron Ki Khabar