IPL 2021 के लिए अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. ऐसे में सभी टीम अपने-अपने मैच के लिए तैयारियां करने में लगी हुई हैं. इसी बीच मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) से जुड़ा वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें टीम वॉलीबॉल खेलते हुए दिखाई दे रही है. यूं तो हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) दूर खड़े होकर पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और बेटे अगस्त्य पंड्या (Agastya Pandya) के साथ मुंबई इंडियन्स के मैच का लुत्फ उठाते हैं, लेकिन कुछ देर बाद वह अपने आप को रोक नहीं पाते और खेलने चले जाते हैं. इस वीडियो को मुंबई इंडियन्स ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 93 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि टीम जबरदस्त अंदाज में वॉलीबॉल खेलती है. प्लेयर्स दो हिस्सों में बांट दिये जाते हैं और दोनों ही टीम एक-दूसरे को मैच में कड़ी टक्कर देती है. वहीं, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और बेटे अगस्त पंड्या के साथ दूर खड़े होकर मैच का लुत्फ उठा रहे होते हैं. लेकिन, मैच देख वह खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाते और पत्नी और बेटे को वहीं छोड़कर मैच खेलने के लिए चले जाते हैं. इस वीडियो को लेकर मुंबई इंडियन के फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं, साथ ही टीम की तारीफें भी कर रहे हैं.
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League) की शुरुआत शुक्रवार को 9 अप्रैल से होने जा रही है. आईपीएल 2021 में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. आईपीएल से जुड़े सभी मैच भारत में करीब 6 अलग-अलग जगहों पर आयोजित किये जाएंगे. वहीं, आईपीएल 2021 का पहला मैच मुंबई ईंडियन्स (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के बीच खेला जाएगा. मैच को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. यह मैच 9 अप्रैल को शाम के करीब 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा. वहीं, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) की बात करें तो वह इन दिनों अपने फोटो और वीडियो को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं.