कार्तिक आर्यन के लुक का बना मजाक, लोगों ने पूछा- हिमेश रेशमिया की बायोपिक कर रहे हो क्या

कार्तिक आर्यन और फिल्म मेकर्स ने जो भी सोचकर लुक फाइनल किया हो लेकिन यूजर्स को इसे देखकर केवल और केवल हिमेश रेशमिया की याद आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कार्तिक आर्यन के लुक का बना मजाक
नई दिल्ली:

कार्तिक आर्यन अनुराग बसु की अनटाइटल्ड म्यूजिकल ड्रामा में श्रीलीला के साथ रोमांस करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हालांकि उनके लंबे बाल और दाढ़ी वाले लुक ने फैन्स को खासा इंप्रेस नहीं किया है. इस लुक पर लोगों के अलग ही कमेंट आ रहे हैं. Reddit पर यूजर्स ने उनके लुक की तुलना सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया से की. एक ने तो मजाक में पूछ ही लिया हिमेश रेशमिया की बायोपिक कर रहो क्या?

एक Reddit यूजर ने हिमेश की हालिया रिलीज बैडऐस रविकुमार से उनके लुक की तस्वीर शेयर की, साथ ही श्रीलीला के साथ उनकी आने वाली फिल्म से कार्तिक के लुक की भी तस्वीर शेयर की और लिखा, "आशिकी 3 हिमेश रेशमिया पर एक बायोपिक है, हेटर्स इस बात को झूठ कहेंगे." कई लोगों ने इस कैप्शन से सहमति जताई और कार्तिक के लुक को क्रिटिसाइज किया.

एक Reddit यूजर ने मजाक में कहा, "कार्तिक आर्यन हिमेश रेशमिया के रोल में. श्रीलीला रानू मंडल के रूप में". एक ने कमेंट किया, "क्या इसमें तन तन तंदूरी नाइट्स है? कोई भी हिमेश बायोपिक उस मास्टरपीस के बिना पूरी नहीं हो सकती." एक ने कमेंट में लिखा था, "मैं पूरे समय यही सोचता रहा कि यह असल में हिमेश ही है!!!!!"

Advertisement
Aashiqui 3 is a biopic on Himesh Reshamiya 😂 haters will disagree
byu/Real-Cabinet9952 inBollyBlindsNGossip

कार्तिक के लंबे बालों और घनी दाढ़ी वाले लुक को क्रिटिसाइज करते हुए एक शख्स ने लिखा, "एनिमल में रणबीर के बाद, कई एक्टर्स ने इस लुक की नकल की है. रवि कुमार में हिमेश, बेबी जॉन में वरुण, ए3 में कार्तिक और बाघी 4 में टाइगर ने उस दूसरे लुक की नकल की है. देखकर हंसी आती है." एक ने लिखा, "भारतीय सिनेमा और एक्टर्स के हेयरस्टाइल में क्या है? एक ने लिखा, "मुझे आशिकी 3 से वाकई बहुत उम्मीदें हैं. कार्तिक का लुक बहुत ही ब्रोकन और टॉक्सिक लगता है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kunal Kamra Controversy: अब भी पेश नहीं हुए कुणाल कामरा, तो सीधा होंगे गिरफ्तार? | Eknath Shinde