‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर फिल्म के ऐलान सुन भड़के यूजर्स, निर्माता ने मांगी माफी, बोले- यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है...

फिल्म निर्माता निक्की भगनानी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर फिल्म बनाने की घोषणा करते हुए फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Operation Sindoor Movie: ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने का किया गया था ऐलान
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर आम लोगों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के सितारों का भी जोश हाई है. इस बीच फिल्म निर्माता निक्की भगनानी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर फिल्म बनाने की घोषणा की. हालांकि, इस फैसले को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. अब पोस्ट कर उन्होंने माफी मांगी और कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर निर्माता निक्की भगनानी और निर्देशक उत्तम माहेश्वरी ने कहा कि देश के जवानों की वीरता से प्रभावित होकर उन्होंने फिल्म बनाने की घोषणा की. उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने या भड़काने का नहीं है.

उन्होंने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर पोस्ट शेयर की, जिसमें बताया, “हाल ही में भारतीय सशस्त्र बलों के वीरतापूर्ण प्रयासों से प्रेरित ‘ऑपरेशन सिंदूर' पर आधारित एक फिल्म की घोषणा करने के लिए मैं दिल से माफी चाहता हूं. हमारा उद्देश्य कभी भी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने या भड़काने का नहीं था.”

उन्होंने आगे लिखा, “एक फिल्म निर्माता के रूप में मैं हमारे सैनिकों और नेतृत्व के साहस, बलिदान और शक्ति से बहुत प्रभावित हुआ. मैं इस मजबूत कहानी को प्रकाश में लाना चाहता था. यह प्रोजेक्ट हमारे राष्ट्र के प्रति गहरे सम्मान और प्रेम से जन्मा है, न कि प्रसिद्धि या धन कमाने के लिए. हालांकि, मैं समझता हूं कि परिस्थिति और संवेदनशीलता के कारण कुछ लोगों को असुविधा या गलत लग सकता है. इसके लिए मुझे गहरा खेद है.”

उन्होंने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा, “यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह पूरे देश की भावना है और दुनिया के सामने देश की सामाजिक छवि है. हमारी सेना और पीएम मोदी को धन्यवाद, जो देश के लिए दिन-रात काम करके हमें गौरवान्वित करते हैं. हमारा प्यार और प्रार्थनाएं हमेशा शहीदों के परिवारों के साथ-साथ उन बहादुर योद्धाओं के साथ रहेंगी जो हमें एक नई सुबह देने के लिए दिन-रात सीमा पर लड़ रहे हैं.”

बता दें, निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म ‘ऑपरेशन सिंदूर' का पोस्टर जारी किया था, जिसे देख सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क गए और निर्माताओं को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav 2025: दीपों पर सवाल, Akhilesh पर बरसी अयोध्या! | Bharat Ki Baat Batata Hoon