International Yoga Day: शिल्पा शेट्टी से लेकर हिना खान तक...सेलेब्स ने योग दिवस पर फैन्स को किया इंस्पायर

नीतू कपूर, दीपिका सिंह, शिल्पा शेट्टी, मलाइका अरोड़ा, निकित दत्ता, रकुलप्रीत सिंह ने भी योग करते हुए अपने वीडियो शेयर किए और अपनी पोस्ट के जरिए लोगों को इंस्पायर किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
International Yoga Day 2025: सेलेब्स ने योग डे पर शेयर की तस्वीरें और वीडियो
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के सीनियर एक्टर अनुपम खेर जो फिलहाल न्यूयॉर्क में हैं, ने बिग एपल के टाइम्स स्क्वायर में आयोजित 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भारत का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व व्यक्त किया. उन्होंने इस अवसर को भारतीय संस्कृति और योग की महत्ता को वैश्विक स्तर पर फैलाने का एक शानदार मौका बताया.  अनुपम ने इंस्टाग्राम पर शनिवार सुबह टाइम्स स्क्वायर में मनाए गए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से कई वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं. एक वीडियो में अनुपम खेर कहते हुए सुनाई दे रहे हैं: "नमस्ते, इस दुनिया की सबसे प्रसिद्ध जगह पर योग करते देखना बहुत अच्छा लगता है. मैं बचपन से अपने दादा जी को योग करते हुए देखता आया हूं. योग सिर्फ हमारे शरीर के लिए अच्छा नहीं है, बल्कि हमारे मन के लिए भी बहुत फायदेमंद है. यह एक शानदार पहल थी."

अनुपम खेर के अलावा हिना खान, नीतू कपूर, दीपिका सिंह, शिल्पा शेट्टी, मलाइका अरोड़ा, निकित दत्ता, रकुलप्रीत सिंह ने भी योग करते हुए अपने वीडियो शेयर किए और अपनी पोस्ट के जरिए लोगों को इंस्पायर किया. बता दें कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है. आप भी देखें सेलेब्स के योग करते हुए ये वीडियो. इन्होंने दिखा दिया कि बिजी शेड्यूल के बावजूद आप अगर ठान लें तो अपनी फिटनेस के लिए समय निकालना कोई बडी बात नहीं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail: बरेली में योगी का बुलडोजर रिटर्न! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Bareilly Violence Row