इंडिया में आते ही गुलाब जामुन के दीवाने हुए इनफ्लुएंसर किली पॉल, एक बाइट खाते ही दिया ऐसा रिएक्शन

तंजानिया के सुपरस्टार किली पॉल इन दिनों भारत के टूर पर है. इस दौरान उन्होंने बिग बॉस से लेकर कई सोच की शोभा बढ़ाई. इस बीच किली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह गुलाब जामुन खाते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इंडिया में आते ही गुलाब जामून के दीवाने हुए इनफ्लुएंसर किली पॉल
नई दिल्ली:

इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है, जहां पर लोगों को खूब लाइमलाइट मिलती है फिर चाहे वो भारत के रहने वाले हों या फिर विदेश के. कुछ इसी तरह की पॉपुलैरिटी तंजानिया के रहने वाली किली पॉल को भी मिली है. वो बॉलीवुड के गानों पर लिप्सिंग करके सोशल मीडिया पर छा गए और अपनी रील्स के जरिए वो लोगों को एंटरटेन करते रहते हैं. हाल ही में किली भारत के दौरे पर आए हैं और यहां पर वो कई टीवी शोज का हिस्सा बनें. इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें किली गुलाब जामुन का लुत्फ उठाते नज़र आ रहे हैं. आइए दिखाते हैं किली का यह प्यारा सा वीडियो.

भारत आकर छा गए किली

इंस्टाग्राम पर मशहूर फोटोग्राफर viralbhayani ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में तंजानिया के इनफ्लुएंसर किली पॉल नजर आ रहे हैं और वो भारतीय खाने का लुत्फ उठा रहे हैं. इस वीडियो में किली हिंदी बोलते भी नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि 'मैं गुलाब जामुन खा रहा हूं, जो बहुत ही स्वादिष्ट है.' गुलाब जामुन खाने के बाद किली इसके दीवाने हो गए और यह वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि उन्हें भारतीय डिश गुलाब जामुन बहुत पसंद आया. इतना ही नहीं किली की खाने की प्लेट में इडली, ढोकला, जलेबी और फाफड़ा भी नजर आ रहा है. जिसका किली खूब आनंद ले रहे हैं. किली पॉल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और यूजर्स इसपर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि 'कोई कपड़े दो भाई को, तो दूसरे ने लिखा, खा लो भाई, वहां तो मिलता नहीं होगा'..' तो वहीं कई यूजर्स ने उनका भारत में स्वागत किया और उनके डांस और वीडियोज की तारीफ भी की.

कौन है किली पॉल

तंजानिया के रहने वाले किली पॉल को बचपन से ही बॉलीवुड गाने और उन पर डांस करना बहुत पसंद था और इसी को उन्होंने अपना पेशा भी बनाया. पहले इंस्टाग्राम पर उन्होंने ऐसे ही शौकिया वीडियो बनाकर शेयर किए और अब इन्हीं वीडियोज के चलते उनके इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं. वह अपनी बहन के साथ शेरशाह फिल्म का गाना राता लंबिया, श्रीवल्ली, सामी और कई गानों पर रील्स बना चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Anant Singh Arrest: Mokama Hatyakand मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में अनंत सिंह | Bihar News