ओवरवेट से हैं परेशान, ना लें किसी की सलाह, देख डालें सिर्फ ये 5 फिल्में आप भी कहेंगे जिंदगी खूबसूरत है

बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्में जो ये यकीन दिलाएंगी कि मोटा होना कोई गुनाह नहीं है. बस ये आम बॉडी टाइप से अलग एक बॉडी टाइप है. जो आसामान्य नहीं है. बल्कि इसे एक्सेप्ट करके आगे बढ़ना ज्यादा आसान है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ओवरवेट पर बनीं 5 बॉलीवुड फिल्में
नई दिल्ली:

कोई मोटा व्यक्ति दिखता है तो उसे बिना मांगे ही वजन कम करने की सलाह मिलने लगती है. कई बार ऐसे लोग या तो बॉडी शेमिंग का शिकार होते हैं और मजाक बन जाते हैं. अपने ही साथियों की बातें सुन सुनकर या तो फैट से फिट होने के लिए मोटिवेट होते हैं या अपनी हालत को देखकर निराश होने लगते हैं. ऐसे ही किसी दौर से गुजर रहे हों तो सारी चिंताओं को किनारे कर दीजिए. और, देखिए बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्में जो ये यकीन दिलाएंगी कि मोटा होना कोई गुनाह नहीं है. बस ये आम बॉडी टाइप से अलग एक बॉडी टाइप है. जो आसामान्य नहीं है. बल्कि इसे एक्सेप्ट करके आगे बढ़ना ज्यादा आसान है. आप को बताते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जो मोटापे पर बनी हैं और मोटिवेट भी करती हैं.

दम लगा के हईशा

एक सामान्य कद काठी वाला पति और उसकी मोटी सी पत्नी. फिल्म की कहानी ऐसे ही दो किरदारों के इर्द गिर्द घूमती है. अपनी पत्नी के प्यार को समझने की जगह पति पहले अपनी पत्नी के मोटापे को देखकर ही उससे दूर दूर रहता है. लेकिन बाद में उसे अहसास हो ही जाता है कि मोटी पत्नी कोई सजा नहीं बल्कि प्यारा सा साथ है.

डबल एक्स एल

ये दो ऐसी युवतियों की कहानी है जो साइज जीरो की डिमांड वाली दुनिया में डबल एक्स एल वाला डील डौल लेकर घूम रही हैं. अपनी कद काठी को देखकर कभी निराश होतीं तो कभी एक दूसरे का हौंसला बढ़ातीं. और, फिर ये मान लेती हैं कि जैसी भी हैं वो उसी हाल में बेस्ट हैं.

Advertisement

साइज जीरो

अनुष्का शेट्टी की इस फिल्म का मैसेज बस यही है कि पतले और स्लिम होने की दौड़ में भागने से बेहतर है कि फिट रहने पर जोर दिया जाए. ये एक ऐसी युवती की कहानी है जिसके मोटापे के चलते उसे जीवनसाथी नहीं मिल पा रहा. वजन कम करने के लिए वो सब कुछ करती है लेकिन फायदे की जगह नुकसान होता है. बाद में इसी नतीजे पर पहुंचती है कि हेल्दी और खुश रहना ज्यादा बेहतर है.

Advertisement

शानदार

ये फिल्म वैसे मोटापे पर पूरी तरह से बेस्ड नहीं है. लेकिन हीरोइन यानी कि आलिया भट्ट की बहन का किरदार अदा करने वाली युवती भी कहानी का अहम हिस्सा है. जो दरअसल मोटापे की वजह से अपने होने वाले पति से बहुत से ताने सुनती है. आखिर में वो खुद पर कॉन्फिडेंस रखती है.

Advertisement

सरोज का रिश्ता 

सरोज का रिश्ता एक ऐसी लड़की की कहानी है जो अपने प्यार को पाने के लिए वजन घटाना चाहती है. हालांकि सिचुएशन ऐसे टर्न्स लेती जाती है कि वजन के ऊपर जज्बात भारी पड़ जाते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की