Sussanne Khan के जन्मदिन पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड Arslan Goni ने दी बधाई, गोवा में बर्थडे किया सेलिब्रेट

सुजैन खान 26 अक्तूबर को 43 वर्ष की हो गईं और उन्होंने अपने जन्मदिन को गोवा में सेलिब्रेट किया. उनके जन्मदिन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुजैन खान के बर्थडे का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

सुजैन खान 26 अक्तूबर को 43 वर्ष की हो गईं और उन्होंने अपने जन्मदिन को गोवा में सेलिब्रेट किया. बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इस मौके पर सुजैन खान के रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी भी मौजूद थे. इससे पहले अर्सलान गोनी ने इंस्टाग्राम पर सुजैन खान को जन्मदिन की बधाई दी थी और सुजैन के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की थी.

सुजैन खान का बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनके साथ अर्सलान गोनी भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सुजैन खान अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए हाथ जोड़कर आभार जताती भी नजर आ रही हैं. इस तरह इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.

इससे पहले अर्सलान गोनी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये सुजैन खान को जन्मदिन की बधाई दी थी और लिखा था, 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे डार्लिंग. मैं दुआ करता हूं कि आपके शानदार साल रहे और बेमिसाल जिंदगी मिले. अपनी जिंदगी में शानदार लोगों में से और यह पिक्चर भी बहुत कमाल की है. ईश्वर आपकी सभी इच्छाएं पूरी करे. ढेर सारा प्यार.' इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट किए थे. 

Sriti Jha और Shabir Ahluwalia से खास बातचीत

Featured Video Of The Day
Amrit Bharat Station Scheme: बिजनौर रेलवे स्टेशन का रीडेवलपमेंट कैसे हुआ? PM Modi करेंगे शुभारंभ